Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001
बिलासपुर :-छत्तीसगढ़ योग आयोग के पंचम स्थापना दिवस के अवसर पर त्रिदिवसीय योगासन प्रतियोगिता सह योग सम्मेलन के पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न जिलों से आये पंजीकृत सामूहिक योगासन प्रतियोगिता बालिकाओं की योगासन प्रतियोगिता प्रातः 09ः00 बजे से सायः 03:00 बजे तक पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम साईन्स कॉलेज परिसर रायपुर में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के रूप मुख्य अतिथि श्री सुरेंद्र शर्मा माननीय अध्यक्ष कृषक कल्याण परिषद छत्तीसगढ़ एवं अध्यक्षता श्री ज्ञानेश शर्मा माननीय अध्यक्ष छत्तीसगढ़ योग आयोग उपस्थित रहे माध्यम से पूरे रायपुर शहर में योगमय वातावरण का निर्माण करते हुए जन-जन को योग से जोड़ते हुए स्वस्थ्य जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा हैं।
इस अवसर पर योग आयोग के मान. सदस्य श्री रविंद्र सिंह जी, श्री राजेश नारा जी, श्री मूलचंद शर्मा जी अध्यक्ष हास्य योग संस्थान डॉ.भगवंत सिंह जी विभागाध्यक्ष पंडित रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय, श्री शम्भू दयाल भारती एवं सचिव, श्री एम. एल. पाण्डेय, प्रतिभागीयों के उत्साह वर्धन के लिए कार्यक्रम में उपस्थित रहे। साथ ही विभिन्न विद्यालय/महाविद्यालय से आये योग विशेषज्ञ एवं प्राध्यापकगण, योग साधकों रायपुर शहर के गणमान्य नागरिकगण भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि महोदय एवं विशिष्ट अतिथि के कर कमलों से प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, स्थान प्राप्त करने वाले सभी आयु वर्ग के प्रतिभागियों को मेडल, प्रमाण पत्र एवं सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित कर उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए योग के विधाओं तथा नये आयामों को हासिल करने के लिए प्रेरित किया कार्यक्रम के अंत में श्री राजेश नारा माननीय सदस्य छत्तीसगढ़ योग आयोग के द्वारा कार्यक्रम के सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कर्म समापन की घोषणा किया गया।
Advertisement