Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े तेजी से फैल रहे हैं, रोजाना प्रदेश के कई अलग-अलग जिलों से नए मरीजों की पुष्टि हो रही है। इसी बीच खबर आई है कि बलौदाबाजार जिले से 23 नए कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं अंबिकापुर के 4 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद सरगुजा कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। इसके साथ ही प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 461 हो गया है। जबकि स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 134 हो गई है।
गौरतलब है कि प्रदेश में स्वसस्थ्य विभाग की ओर से कल जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार कोरोना के 73205 संभावित मरीजों की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 71218 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। शेष 1431 सैंपलों की जांच जारी है। वहीं आज मिले कोरोना मरीजों के साथ एक्टिव मरीजों की संख्या 461 हो गई है।
Advertisement