Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001
बिलासपुर में 5 जून को मिनी मैराथन आयोजित हो रहा है. विश्व पर्यावरण दिवस पर इस आयोजन को फिटप्रेन्योर के बैनर तले हेल्थ बाजार आयोजित कर रहा है. सीएमडी कॉलेज ग्राउंड से मिनी मैराथन सुबह के 5 बजे शुरू होगी.
फिटप्रेन्योर जैसा की शब्द से जाहिर है कि इसमें उन व्यक्ति की बात हो रही है जो की अपने कार्य क्षेत्र में अपनी लीडरशिप एबिलिटी के लिए सफल तो है ही साथ ही फिटनेस को लेकर भी पूरी तरह से सतर्क रहते हुए बाकी सभी के लिए आइकॉन भी है.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव होंगे. विसिष्ट अतिथि बिलासपुर रेंज के आईजी रतन लाल डांगी के साथ फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी के चेयरमैन प्रिंस भाटिया होंगे.
मिनी मैराथन में १२ वर्ष की उम्र से अधिक कोई भी प्रतिभागी शामिल हो सकते है. मैराथन सीएमडी कॉलेज ग्राउंड से शुरू होकर, सीएमडी चौक, मिनी माता चौक, रविंद्रनाथ टैगोर चौक, पुराण बस स्टैंड से अग्रसेन चौक होते हुए सीएमडी कॉलेज मैदान पर समाप्त होगा. प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों के लिए कैश इनाम एवं वाउचर पुरुष्कार के रूप में रखे गए है जोकि विजेता खिलाड़ियों को मिलेगा. स्पर्धा में कुल २४०००/- से ज्यादा के इनाम दिए जायेंगे.
मिनी मैराथन को सफल बनाने में निक्की नुट्रिशन का विशेष सहयोग है. ज्ञात हो की निक्की नुट्रिशन शुरू से एथलीट्स और खिलाड़ियों की हमेशा सपोर्ट करते आये है और इसी कड़ी में फिटप्रेन्योर के बैनर तले इस कार्यक्रम को पूरा सहयोग दे रहे है.मिनी मैराथन में आशियाना ग्रुप द्वारा सहयोग दिया जा रहा है. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पार्टनर बीसीसी न्यूज़, रेडियो पार्टनर रेडियो ऑरेंज, आउटडोर एलईडी पार्टनर आल इन वन प्रोडक्शन और इवेंट, डिजिटल न्यूज़ पार्टनर खेलन्यूज़ डॉट इन और बेवरेजेज पार्टनर बिलासा ड्रिंकिंग वाटर सहयोग दे रहे है.
Advertisement