Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001
बिलासपुर में 5 जून को मिनी मैराथन आयोजित हो रहा है. विश्व पर्यावरण दिवस पर इस आयोजन को फिटप्रेन्योर के बैनर तले हेल्थ बाजार आयोजित कर रहा है. सीएमडी कॉलेज ग्राउंड से मिनी मैराथन सुबह के 5 बजे शुरू होगी.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, लोकसभा सांसद बिलासपुर अरुण साव होंगे. विसिष्ट अतिथि बिलासपुर रेंज के आईजी रतन लाल डांगी, पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्रीमती पारुल माथुर एवं फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी के चेयरमैन प्रिंस भाटिया होंगे.
मिनी मैराथन में १२ वर्ष की उम्र से अधिक कोई भी प्रतिभागी शामिल हो सकते है. मैराथन सीएमडी कॉलेज ग्राउंड से शुरू होकर, सीएमडी चौक, मिनी माता चौक, रविंद्रनाथ टैगोर चौक, पुराण बस स्टैंड से अग्रसेन चौक होते हुए सीएमडी कॉलेज मैदान पर समाप्त होगा. प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों के लिए कैश इनाम एवं वाउचर पुरुष्कार के रूप में रखे गए है जोकि विजेता खिलाड़ियों को मिलेगा. स्पर्धा में कुल २४०००/- से ज्यादा के इनाम दिए जायेंगे. आयोजन को लेकर आम लोगो में बहुत उत्साह देखा जा रहा है.
आयोजन को सफल बनाने में इनका सहयोग अहम
Advertisement