अनलॉक 1 फ्लॉप लोग बेफिकर कहीं गुटका खा के थूक रहे तो कहीं सिगरेट से करतब पूरा पढ़ें:-

Spread the love

कोरबा. लॉकडाउन-4 तक कड़ाई बरतने में पुलिस और प्रशासन ने अपनी ताकत झोंक दी. 1 जून से अनलॉक-1 फेज में सशर्त संस्थानों और कुछ अन्य सेवाओं को छूट दी गई है. इस छूट का अब लोग बेवजह फायदा उठाने में मस्त हैं. लोगों की मानें तो पुलिस-प्रशासन के अफसर भी अब कड़ाई नहीं बरत रहे हैं, निगम अमला भी कार्रवाई करने में अब धीमा पड़ गया है. कोरोना के संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए मास्क पहनकर घर से निकलना अनिवार्य किया गया है लेकिन बाजार से लेकर शहर भर में अधिकांश लोग बिना मास्क के नजर आते हैं. कोरबा रेलवे क्रासिंग पर जुटने वाले मजदूर से लेकर कंस्ट्रक्शन साइट तक लोग बिना मास्क के दिख रहे हैं.

Advertisement

Tanay

नाश्ता के ठेला, गुमटी, होटल खोलने को लेकर कोई आदेश नहीं है लेकिन इसके बाद भी पार्सल सेवा का सूचना लगाकर दुकानों के बाहर लोगों को बड़ा, समोसा परोसा जा रहा है. पान ठेला को संचालन की अनुमति है लेकिन मादक पदार्थों के सार्वजनिक स्थल पर रोक के बावजूद लोग गुटखा और पान की पीक इधर-उधर थूकते दिख रहे हैं. सिगरेट और बीड़ी के धुएं भी जहां-तहां उड़ाए जा रहे हैं. इन नियमों के पालन को लेकर अब कड़ाई भी नजर नहीं आ रही है जिसका फायदा उठाया जा रहा  है. देश, प्रदेश और शहर खुल चुका हैं, लेकिन संक्रमण के खतरे के बीच लोगों की ऐसी लापरवाही भारी पड़ सकती है.

Advertisement

Tanay


नियम तोड़ना पड़ सकता है भारी

लोगों पर कड़ी कार्यवाही कर परेशान नहीं करने संबंधी उच्च निर्देश का लाभ लोग नियम तोड़कर उठा रहे हैं , इस कारण शहर में यातायात नियमों का पालन होता नजर नहीं आ रहा है. वाहनों की भीड़ के बीच जाम की स्थिति निर्मित हो रही है जबकि संक्रमण से बचने संयमित रहना जरूरी है.  प्रशासन ने सशर्त आटो परिचालन की अनुमति दी है. ऑटो में यात्रियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य किया गया है. लेकिन ऑटो चालक सामान्य दिनों की तरह ही कोरोना काल में भी ऑटो के आगे और पीछे सीट पर ठूंस-ठूंस कर यात्री बिठा रहे हैं. चौक-चौराहों पर तैनात यातायात पुलिस के जवान भी कार्रवाई करना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं.

Advertisement

Tanay