“सामाजिक क्षेत्र में हर संभव मदद करने के लिए मैं हमेशा तत्पर रहूंगा” — प्रिंस भाटिया

Spread the love

बिलासपुर: विगत दिनों बिलासपुर के सेंड पल्लोटी स्कूल पढ़ने वाले 2 बच्चे धीरज कुमार सैनी व योगिता सैनी के पिता का निधन हो चुका है जिससे उनके परिवार की स्थिति काफी खराब हो गई थी पिता के स्वर्गवास के बाद बच्चों की माता पर ही घर की सारी जिम्मेदारियां आ गई बच्चों की शिक्षा का भार भी इन पर आ गया जिससे असमर्थ माता के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा जिस पर उन्होंने सेंड पल्लोटी स्कूल जा कर बच्चों की फीस माफ करने का आग्रह किया किंतु स्कूल प्रबंधक इस बात से यह कहकर इंकार कर दिया कि यह एक प्राइवेट संस्था है।

Advertisement

Tanay

यहां पर कुछ नहीं हो सकता तब उनकी मां बिलासपुर के विधायक व सांसदों के पास मदद की आस में गई किंतु वहां से भी उनको निराशा ही मिली फिर उनके द्वारा बिलासपुर के सामाजिक संस्थाओं से मदद मांगी गई नारी शक्ति टीम बिलासपुर के पास यह खबर पहुंची तब नारी शक्ति टीम के सदस्यों ने सोशल मीडिया के माध्यम से बच्चों के लिए मदद की गुहार लगाई तब शहर के उद्योगपति प्रिंस भाटिया ने इस मैसेज को देखा और उन बच्चों की फीस जमा करने की इच्छा जताई तब नारी शक्ति टीम के सदस्यों ने उनसे फीस लेकर स्कूल में जमा करवाया प्रिंस भाटिया ने यह भी कहा कि सामाजिक क्षेत्र में हर संभव मदद करने के लिए वह हमेशा तत्पर रहेंगे।

Advertisement

Tanay


इसी प्रकार गीता होटल के मालिक चिंटू सोन्थनलिया जी ने भी उन बच्चों के लिए स्कूल बैग टिफिन बॉक्स वाटर बोतल अपनी सौजन्य से दी इन सभी चीजों को लेकर नारी शक्ति टीम ने उन बच्चों को दिया इस अवसर पर नारी शक्ति टीम की ओर से नीतिशा पमनानी प्रियंका सिंह ठाकुर अनु विश्वकर्मा मधु बर्मन ललिता लहरें स्वाति लहरें विदिशा पमनानी ट्विंकल पटेल अनिता भगत सहित नारी शक्ति टीम सदस्य गण उपस्थित रहे नारी शक्ति टीम हमेशा हर सामाजिक क्षेत्रों में लोगों की मदद करने के लिए तत्पर खड़ी है और हमेशा लोगों की मदद करेगी।

Advertisement

Tanay