बिलासपुर संभाग के सातो जिलों से आए खिलाड़ी।अंडर 14। फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी

Spread the love

फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी में अंडर १४संभागीय क्रिकेट संपन्न फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी में आज संभाग स्तरीय अंडर १४ क्रिकेट का आयोजन रखा गया था जिसमें बिलासपुर संभाग के सात जिला बिलासपुर जिला रायगढ़ जिला जांजगीर जिला कोरबा जिला शक्ति जिला मुंगेली जिला और गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला कोरबा जिलाके खिलाड़ियों ने भाग लिया सुबह से बारिश होने के बावजूद अकैडमी के सभी सदस्यों ने एकेडमी के पीच को मैच के उपयुक्त बनाया पूरे मैदान को मैच हेतु
उपयुक्त बनाया जिसके पश्चात सभी खिलाड़ियों का ट्रायल लिया गया इसमें आज 112 खिलाड़ियों ने भाग लिया साथ में उनके कोच एवं मैनेजर भी थे खिलाड़ियों के दक्षता को देखते हुए बल्लेबाजी गेंदबाजी विकेट कीपिंग ऑफस पिन लेग स्पिन मध्यम गति की तेज गेंदबाजी सभी स्किल का परीक्षण लिया गया इसमें चयनित होने वाले बच्चे राज्य स्तर के प्रतियोगिता में शामिल होंगे और चयनित सभी खिलाड़ी बिलासपुर संभाग के दल में शामिल होंगे बिलासपुर में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 9 सितंबर से 12 सितंबर तकआयोजित होगी आज के चयन प्रक्रिया में संयोजक डॉ सुरेश शुक्ला अनीश कौशिक अमरीक सिंह देवेंद्र महतो सुमित आशीष श्रीवास्तव कंचन धिरही कंचन अनंत एवं विभिन्न जोन से कोच मैनेजर शामिल थे आज के संभागीय क्रिकेट के आयोजन को संपन्न कराने में फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी का विशेष सहयोग रहाहै।

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay


Advertisement

Tanay