Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001
थाना प्रभारी उत्तम साहू को फोन के माध्यम से सूचना मिली की ग्राम करका के सगनूदास मानिकपुरी ने अपनी मां की हत्या कर दी है। सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी उत्तम साहू हमराह स्टॉप के मौका घटनास्थल ग्राम करका रवाना हुए। ग्राम करका में मौका घटनास्थल पर जाकर देखने पर मृतिका कुंजमती अपने घर के आंगन में मृत अवस्था में पड़ी थी जिसे पंचनामा कार्यवाही कर शव का पीएम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया।
आरोपी सगनु दास मानिकपुरी का पता तलाश कर उसने पूछताछ में बताया कि मेरी पत्नी सुमित्रा मानिकपुरी को शुगर की बीमारी है जिसका इलाज कराने के लिए मेरी मां ने अपने पैर के सांटी,जेवर एवं माला को बेचकर सुमित्रा को ₹7000 देकर उसके मायके ग्राम खरगहना भिजवा दिया।
सगुनदास मानिकपुरी अपनी पत्नी का इलाज कराना नहीं चाहता था क्योंकि वे खान-पान में परहेज नहीं करती है । इस बात को लेकर सगुन दास मानिकपुरी अपनी मां फूलमती को मेरी पत्नी को इलाज के लिए पैसे दिए हो कहकर आज दिनांक 21.04.2023 के प्रातः 6:00 बजे करीबन अपनी मां को टंगिया से सिर के पीछे गर्दन व दाहिने गाल में मार कर हत्या कर दिया।
प्रार्थी दिलहरण दास के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। मामले में आरोपी सगुनदास मानिकपुरी पिता स्व.सोन दास मानिकपुरी उम्र 20 साल साकिन करका थाना कोटा जिला बिलासपुर को 2 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उत्तम साहू, उनि. हेतराम सिदार, श्यामलाल ,प्र.आर. रमेश आदिले, आरक्षक आशीष, मिथिलेश सोनवानी, भोप साहू का सराहनीय योगदान रहा है।
Advertisement