Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001
छत्तीसगढ़ के दंतेवाडा में बुधवार को नक्सली हमले में 10 पुलिसकर्मी शहीद हो गए। ये जवान डिस्रक्ट रिजर्व गार्ड(DRG) यूनिट के थे। इनके अलावा इनकी गाड़ी के ड्राइवरकी भी हमले में मौत हुई है। इनकी टीम बारिश में फंसे सुरक्षाबलों को रेस्क्यू करने जा रही थी। इसी दौरान नक्सलियों नेIED ब्लास्ट में पुलिसकर्मियों का वाहन उड़ा दिया। न्यूजएजेंसी के मुताबिक 50 किलो विस्फोटक से ब्लास्ट कियागया।
हमला दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में अरनपुर-समेलीके बीच हुआ । सूत्रों के मुताबिक यहां पुलिस और नक्सलियोंके बीच मूठभेड हुई। इसी दौरान नक्सलियों ने वाहन परबम भी पेंका। IG सुंदरराज पी ने कहा- मौके पर सीनियरऑफिसर्स भेजे गए हैं। इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन जारी है।
नक्सली हमले में शहीद होने वालों में प्रधान आरक्षक जोगासोढ़ी, मुन्ना राम कड़ती, संतोष तामो, नव आरक्षक दुल्गोमण्डावी, लखमू मरकाम, नव आरक्षक जोगा कवासी, नवआरक्षक हरिराम मण्डावी, गोपनीय सैनिक राजू राम करटम,जयराम पोड़ियाम जगदीश कवासी और गाड़ी के ड्राइवरधनीराम यादव शामिल हैं।
Advertisement