क्या स्कूल जल्द ही खुलेंगे या होगी लंबी छुट्टी??

Spread the love

उत्तर प्रदेश,महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ सहित ज्यादातर राज्य जुलाई में स्कूलों को खोलने को तैयार नहीं हैं। उनका कहना है कि ऐसा संभव नहीं है। ज्यादातर राज्यों में स्कूलों को क्वारैंटाइन सेंटर बनाया गया है। काेरोना संक्रमण और संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इन्हें खाली करना संभव नहीं है।

Advertisement

Tanay

वहीं, कई राज्याें को केंद्र की गाइडलाइन का भी इंतजार है। दो दिन बाद राज्यों से वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की जाएगी।हालांकि, अंतिम निर्णय पैरेंट्स से पूछने के बाद ही लिया जाएगा। फिलहाल ऑनलाइन और डिस्टेंस एजुकेशन पर ज्यादा जोर है। स्कूलों को लेकर देश के 9 राज्यों और एक केंद्र शासित शहर से रिपोर्ट।

Advertisement

Tanay


मध्य प्रदेश: 30 जून तक छुटि्टयां घोषित, गाइडलाइन तैयार की जा रही: इस बारे में शनिवार को स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया। इसमें कहा गया है कि छात्रों के साथ सभी शिक्षकों का भी अवकाश रहेगा। इस दौरान सिर्फ ऑनलाइन पढ़ाई से लेकर स्कूल की गतिविधियां ही संचालित हो पाएंगी।

राजस्थान: सरकार की ओर से स्कूल खोलने की कोई तैयारी नहीं
राज्य में फिलहाल 30 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश है। स्कूलों को लेकर ना ही कोई कमेटी बनाई गई है। राज्य सरकार इस मामले में केंद्र से आने वाली गाइडलाइन का इंतजार कर रही है। इसके बाद ही आगे का फैसला लिया जाएगा।

उत्तर प्रदेश: तारीख अभी तय नहीं,
मुख्य सचिव आरके तिवारी ने एडवाइजरी जारी कर कहा है किप्रदेश के समस्त स्कूल, कॉलेज, शैक्षिक, प्रशिक्षण, कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे। हालांकि, इस दौरान ऑनलाइन या दूरस्थ शिक्षा की अनुमति दी जा सकती है। वहीं, सरकार का कहना हैकि स्कूल खोलने को जुलाई में कहा गया है।

महाराष्ट्र: जहां इंटरनेट नहीं, वहां खुलेंगे स्कूल, बाकी जगह ऑनलाइन शिक्षा कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र भी स्कूल खोलने की रणनीति पर काम कर रहा है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने स्पष्ट किया हैकि दूरवर्ती इलाकोें में जहां इंटरनेट कनेक्टिविटी और संक्रमण नहीं है, वहां सामाजिक दूरी का पालन करते हुए स्कूलों को खोला जा सकता है।

छत्तीसगढ़: जुलाई में नहीं खुलेंगे स्कूल, केंद्र से बात करने के बाद निर्णय राज्य सरकार ने इससे साफ इनकार कर दिया है। स्कूलशिक्षामंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा है कि स्कूल को लेकर तैयारी करनी होगी। बहुत से स्कूल हैं, जिन्हें क्वारैंटाइन सेंटर बनाया गया है। उन्हें खाली किया जाएगा, स्कूल भी सैनिटाइज होंगे।

झारखंड: अभी तक कोई निर्णय नहीं, पर स्कूल कर रहे प्लानिंग ऑनलाइन पढ़ाई जारी है, लेकिन सबसे बड़ी समस्या सरकारी स्कूल के बच्चों की है। उनके पास स्मार्ट फोन नहीं है। ऐसे में उन्हें ज्यादा दिक्कत आ रही हैया वे पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि, स्कूल खुद प्लानिंग कर रहे हैं, पर अभी कुछ तय नहीं हुआ है।

हरियाणा: तीन चरणों में खुलेंगे स्कूल, 7 जून तक मांगी रिपोर्ट
सरकार का मानना है कि कोरोना जाने वाला नहीं है। ऐसे में इसी के साथ रहने की आदत डालनी पड़ेगी। वहीं, सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के घरों पर संसाधनों का अभाव है। ऐसे में वे डिजिटल माध्यम से पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं।

Advertisement

Tanay