Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001
भोपाल । उच्च शिक्षा विभाग में विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (ओएसडी) डॉ एस के पारे का आज यहां निधन हो गया। वे कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद यहां एक अस्पताल में भर्ती थे।आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बासठ वर्षीय श्री पारे को कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमित पाए जाने पर यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनका आज निधन हो गया।
मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान 232 नए मामले मिलने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9228 तक पहुंच गयी, जबकि 15 नई मौतें दर्ज होने के बाद मृतकों का आंकड़ा 399 हो गया। वहीं, 230 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद ठीक होने वालों की संख्या 6108 हो गयी है।
संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं द्वारा आज रात्रि जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राजधानी भोपाल में सबसे अधिक 51 नए मामले मिले, जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या 1733 तक पहुंच गयी, जबकि अब तक यहां इस बीमारी से 61 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
Advertisement