बस्तर की धरती से प्रधानमंत्री के सवालों का CM भूपेश ने दिया किस तरह जवाब..

Spread the love

जिसने बस्तर जीता-समझो उसने छत्तीसगढ़ की सत्ता संभाली, ये बात सभी दल जानते हैं, इसीलिए हर बार की तरह इस बार भी मोदी-शाह, कांग्रेस-बीजेपी सभी की नजरें बस्तर पर कब्जा करने पर हैं। अपने मिशन छत्तीसगढ़ में, रायपुर, रायगढ़, बिलासपुर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को जगदलपुर पहुंचे। एक तरफ बस्तर को विकास की सौगात दी तो दूसरी तरफ प्रदेश की भूपेश सरकार और कांग्रेस को करप्शन, जातिवादी पॉलिटिक्स समेत विभिन्न मसलों पर घेरते हुए डबल इंजन की सरकार बनाने, माहौल बनाया। वार तगड़ा था तो पलटवार भी जबरदस्त रहा। कांग्रेस ने एक-एक मुद्दे पर भाजपा को बीती रमन सरकार का कार्यकाल याद दिलाया। नतीजा किसके हक में रहा, बस्तर के साथ है, असल में बस्तर के हक की बात कौन कर रहा है…बहस होगी इसपर

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay


Advertisement

Tanay