India Vs Australia: WC में आज भारत की पहली परीक्षा, ऑस्ट्रेलिया से आसान नहीं मुकाबला, ये 5 खिलाड़ी बढ़ा सकते हैं टेंशन!

Spread the love

भारतीय टीम आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में अपने अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से करने जा रही है. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला 8 अक्टूबर (रविवार) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है. भारतीय समयानुसार यह ब्लॉकबस्टर मुकाबला दोपहर दो बजे से शुरू होगा.

Advertisement

Tanay

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच इस मुकाबले में कांटे की टक्कर होने की उम्मीद की जा रही है. जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम रिकॉर्ड पांच बार की वर्ल्ड चैम्पियन है, वहीं भारत दो बार वर्ल्ड टाइटल जीत चुका है. देखा जाए तो ऑस्ट्रेलियाई टीम में ऐसे प्लेयर्स की फौज है, जो इस महामुकाबले में टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा सकते हैं. ऐसे में भारत को उन्हें जल्दी आउट करना होगा या उनका विकेट लेना होगा. आइए जानते हैं ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के बारे में..

Advertisement

Tanay


डेविड वॉर्नर: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ओपनर डेविड वॉर्नर को भारत में क्रिकेट खेलने का काफी अनुभव है. पिछले समय से वह ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे क्रिकेट में दमदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. हालिया वनडे सीरीज में भी उन्होंने तीनों मैचों में अर्धशतक लगाए थे, ऐसे में भारतीय गेंदबाजों के सामने यह चुनौती होगी कि वह डेविड वॉर्नर को बड़े स्कोर बनाने से रोकें. वॉर्नर ने भारत के खिलाफ अभी तक 25 वनडे मुकाबलों में 51.04 की औसत से 1174 रन बनाए हैं.

Advertisement

Tanay