दिल्ली में आज मुकाबला भारत-अफगानिस्तान का, नजरें कोहली-नवीन पर, दिल्ली में होगा दंगल..

Spread the love

India vs Afghanistan ICC world Cup 2023: भारत और अफगानिस्तान की वर्ल्ड कप 2023 में शुरुआत एकदम अलग अंदाज में हुई है. अफगानिस्तान को अपने पहले ही मैच में बांग्लादेश के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. वहीं टीम इंडिया ने अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था.

Advertisement

Tanay

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बुधवार 11 अक्टूबर का दिन बेहद खास होगा. अगर सब अच्छा रहा तो शाम और भी ज्यादा खास होगी. वजह भारत-अफगानिस्तान का मुकाबला. वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया अपने दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान से भिड़ेगी. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पहले मैच में 6 विकेट से हराया था. उस मैच में विराट कोहली ने एक शानदार पारी खेलकर जीत में बड़ा योगदान दिया था और विराट ही इस दिन को और भी खास बनाएंगे. वो इसलिए क्योंकि पहली और शायद आखिरी बार वो इस मैदान में ‘विराट कोहली पवेलियन’ में बैठकर और यहां से मैदान में उतरकर वर्ल्ड कप मुकाबले में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करेंगे. मैच भी ऐसा, जहां उन पर नजरें भी एक खास वजह से होंगी.

Advertisement

Tanay


भारत और अफगानिस्तान के विश्व कप अभियान की शुरुआत अलग-अलग रूप में हुई. अफगानिस्तान को अपने पहले ही मैच में बांग्लादेश से हार का सामना करना पड़ा. वहीं टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर दमदार शुरुआत की. टीम इंडिया तो अच्छी लय में है और यही अफगानिस्तान के लिए चिंता का विषय है क्योंकि भारत के खिलाफ जीत हासिल करना उसके लिए एवरेस्ट पर चढ़ने जैसा होगा. बहुत बड़ा उलटफेर होगा, तभी जाकर अफगानिस्तान ये मुकाबला जीत सकेगा.

टीम इंडिया का इरादा- बड़ी जीत

टीम इंडिया की बात करें तो उसके लिए सतर्क रहना जरूरी है क्योंकि अफगानिस्तान के पास कुछ लाजवाब स्पिनर हैं और स्पिनरों के खिलाफ टीम इंडिया के ज्यादातर बल्लेबाज बहुत सहज नहीं दिखते हैं. फिर भी पलड़ा टीम इंडिया का भारी रहेगा. कप्तान रोहित शर्मा, इशान किशन और श्रेयस अय्यर तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खाता भी नहीं खोल सके थे. ऐसे में इस मैच में उनके पास अच्छा मौका है. टीम इंडिया ने अपना पहला मैच जीता तो था लेकिन इस मैच में वो ज्यादा बड़े अंतर से जीत दर्ज करते हुए शुरू से ही नेट रनरेट की रेस में बाकी टीमों से आगे निकलना चाहेगी, जिसमें फिलहाल न्यूजीलैंड अव्वल है.

Advertisement

Tanay