बिलासपुर के कुख्यात ‘मैडी’ और ‘डैनी’ पर लगा NSA.. एक हिस्ट्रीशीटर को जिला बदर, मचा अपराधियों में हड़कंप

Spread the love

बिलासपुर: प्रदेश भर में चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहित प्रभावी हो चुकी है। तो वही जिलों और संवेदनशील जगहों में कानून व् शान्ति व्यवस्था को लेकर प्रशासन और पुलिस पूरी तरह मुस्तैद नजर आने लगी है। बात करे न्यायधानी बिलासपुर की तो यहां के जिला कलेक्टर और शीर्ष निर्वाचन अधिकारी संजीव झा ने जिला पुलिस के कई प्रस्तावों को हरी झंडी देते हुए अहम आदेश जारी

Advertisement

Tanay

इन आएशा के तहत बिलासपुर शहर के कुख्यात बदमाश और अलग-अलग आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुके मैडी उर्फ़ रितेश निखरे और डैनी उर्फ़ संतोष के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई की है। जिला कलेक्टर ने दोनों के विरुद्ध रासुका के तहत कार्रवाई की इजाजत दे दी है।

Advertisement

Tanay


इसी तरह जिलाधीश ने कुख्यात हिस्ट्रीशीटर ऋषभ पानीकर के खिलाफ जिलाबदर का आदेश जारी किया है। कलेक्टर के इस ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद से जिले के अपराध जगत में हड़कंप मचा हुआ है। चुनावी साल में अपराधी खुद को बचाने सुरक्षित ठिकाना ढूढ़ते भी नजर आ रहे है। देखना दिलचस्प होगा की लॉ एन्ड ऑर्डर को लेकर गंभीर बिलासपुर जिले के जिलाधिकारी और एसपी आयोग के निर्देश पर अभी और किस तरह के बड़े फैसले लेते है।

Advertisement

Tanay