Chhattisgarh Congress Candidates List: छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने जारी किए प्रत्याशियों के लिस्ट, यहां देखें कौन कहां से कैंडिडेट

Spread the love

Chhattisgarh Congress ने रविवार को नवरात्र के पहले दिन राज्य के विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी. पार्टी ने 30 सीटों पर प्रत्याशियों का एलान किया है. कांग्रेस ने सीएम भूपेश बघेल को पाटन से और डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव को अंबिकापुर से टिकट दिया है.

Advertisement

Tanay

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने सीतापुर से अमरजीत भगत, खरसिया से उमेश पटेल, कोरबा से जय सिंह अग्रवाल और सक्ती से डॉ. चंदन दास महंत को प्रत्याशी बनाया है. अरंग से कांग्रेस ने शिवकुमार दहरिया, डोंडी लोहरा से अनिला भेंडिया, दुर्ग ग्रामीण से ताम्रध्वज साहू, साजा से रविंद्र चौबे, नवागढ़ से गुरु रुद्र कुमार, पंडरिया से नीलकांत चंद्रवंशी, कर्वधा से मोहम्मद अकबर, खैरागढ़ से यशोदा वर्मा और डोंगागढ़ से हर्षिता स्वामी बघेल को टिकट दिया है.

Advertisement

Tanay


महेंद्र कर्मा के बेटे को मिला टिकट

इसके साथ ही पार्टी ने चित्रकोट से सांसद दीपक बैज को टिकट दिया है. कांग्रेस ने राजनंदगांव से गिरिश देवांगन, डोंगार गांव से दलेश्वर साहू, खुज्जी से भोला राम साहू, मोहला मानपुर से इंद्रशाह मंडावी, अंतागढ़ से रुप सिंह पोटई, भानुप्रतापपुर से सवित्री मंडावी, कांकेर से शंकर ध्रुव, केशकाल से संतराम नेताम, कोंडागांव से मोहन लाल मरकाम और नारायणपुर से चंदन कश्यप को उम्मीदवार बनाया है. बस्तर से लखेश्वर बघेल, दंतेवाड़ा से के. छविंद्र महेंद्र कर्मा, बीजापुर से विक्रम मंडावी और कोंटा से कवासी लखमा को टिकट मिला है.

प्रत्याशियों की लिस्ट जारी होने पर सीएम भूपेश बघेल ने भी प्रतक्रिया दी. सीएम ने लिखा- ‘छत्तीसगढ़ महतारी का मिला आशीर्वाद अब क्षेत्र की जनता भी देगी आशीर्वाद विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आज नवरात्रि के प्रथम दिन, शुभ अवसर पर प्रत्याशियों की सूची जारी हुई है. सभी प्रत्याशियों को ढेर सारी शुभकामनाएँ. पाटन विधानसभा से पुनः मौक़ा देने के लिए नेतृत्व का आभार.’

Advertisement

Tanay