दुर्ग न्यूजः छत्तीसगढ़ में महादेव बेटिंग एप को लेकर बड़ी छापेमारी, 4 बड़े बिजनेसमैन के घर और ऑफिस की चल रही तलाशी

Spread the love

दुर्गः छत्तीसगढ़ शहर में महादेव बेंटिग एप से करोड़ों के घोटाले का बड़ा मामला सामने आया था। जिसपर ईडी कार्रवाई कर रही है। जांच टीम इस मामले पर लगातार कार्रवाई कर रही। इसी कड़ी में नवरात्रि के दूसरे दिन सुबह सवेरे टीम ने एक साथ चार व्यापारियों के यहां रेड मारी है। सुबह से इनके यहां जांच चल रही है।

Advertisement

Tanay

दरअसल, प्रदेश में महादेव बेटिंग एप की मदद करोड़ों रुपए के बड़े घोटाले का जिक्र सामने आया था। इन घोटालों में इन चार बिजनेसमैन के भी शामिल होने की आशंका है। जिस पर ईडी की टीम ने कार्रवाई की है। ये सभी व्यापारी दुर्ग जिले के भिलाई शहर में रहते है। इनके ऑफिस और घरों में जांच चल रही है।

Advertisement

Tanay


ईडी की टीम ने भिलाई शहर के चार बिजनेसमैन के यहां एक साथ रेड मारी है। इन पर महादेव बेटिंग मामले के चलते छापेमारी की है। इसमें क्लाथ, राइस, मोबाइल और मेडिकल व्यापारियों के घर ऑफिस में एक साथ रेड मारी गई है। सुरेश कुकरेजा सुंदर नगर चावल व्यापारी है। जबकि वैशाली नगर निवासी भरत रवानी सुपेला में मेडिकल स्टोर संचालक है। वहीं, बाबा दीप सिंह नगर के रहने वाले विकास बत्रा कपड़ा व्यवसायी तो सुपेला के गिरीश सावलानी मोबाइल व्यवसायी है। ईडी की टीम इन सभी के घर और ऑफिस में जांच कर रही है।

Advertisement

Tanay