Chhattisgarh News: तीन करोड़ के एरियर घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई, आरोपी बाबू टीकाराम निलंबित

Spread the love

Raigarh Corruption News: तीन करोड़ के एरियर घोटाले में कथित रूप से शामिल रायगढ़ जिले के लैलूंगा बीईओ कार्यालय में पदस्थ बाबू टीकाराम पटेल को निलंबित कर दिया गया है. यह मामला बीते फरवरी-मार्च का है.

Advertisement

Tanay

Raigarh News: तीन करोड़ के एरियर घोटाले में कथित रूप से शामिल रायगढ़ जिले के लैलूंगा बीईओ कार्यालय में पदस्थ बाबू टीकाराम पटेल को निलंबित कर दिया गया है. यह कारवाई डीईओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर संयुक्त संचालक बिलासपुर की ओर से की गई है. इस पूरे मामले की जांच धरमजयगढ़ ब्लॉक के विजयनगर हायर सेकंडरी और कापू हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्यों के साथ शिक्षा विभाग के योजना शाखा के अधिकारी द्वारा की गई थी. जांच में गड़बड़ी की पुष्टि होने के बाद पूरी रिपोर्ट संयुक्त संचालक बिलासपुर को भेजी गई थी. वहां से 13 अक्टूबर को बाबू टीकाराम पटेल को निलंबित करने का आदेश जारी किया गया है. शासकीय राशि का दुरुपयोग कर संबंधितों को आर्थिक लाभ पहुंचाने और वित्तीय अनियमितता का आरोप है.

Advertisement

Tanay


फरवरी-मार्च का है मामला

यह मामला बीते फरवरी-मार्च का है. जब शासन की ओर से रायगढ़ जिले के स्कूलों में पदस्थ शिक्षकों का बकाया एरियर राशि भुगतान करने राशि आवंटित की गई थी. इस दौरान जिला पंचायत में राशि आई थी, वहां से डीईओ के खाते में जमा की गई थी. डीईओ कार्यालय की ओर से सभी बीईओ के खाते में शिक्षकों की एरियर राशि जारी कर दी गई थी. लैलूंगा बीईओ को करीब तीन करोड़ दी गई थी. इस दौरान वहां के बाबू टीकाराम पटेल और अन्य ने बीईओ की जानकारी में ऐसे शिक्षकों को राशि जारी कर दी जो इसके लिए पात्र ही नहीं थे. साथ जो गणना पत्रक शिक्षकों ने जमा किया था उसकी जांच तक नहीं की गई. ऐसे में किसी को 15 तो किसी को 18 लाख रुपए तक की एरियर राशि मिल गई. एक ही स्कूल के शिक्षकों को करीब 54 लाख का भुगतान कर दिया गया.

इस पूरे मामले की जब शिक्षकों ने शिकायत की तो संयुक्त संचालक बिलासपुर की ओर से ही तीन अधिकारियों की जांच टीम बनाकर जांच करने का निर्देश दिया गया था. जांच की गई और एरियर राशि में गड़बड़ी की पुष्टि हो गई. इस रिपोर्ट के आधार पर ही लैलूंगा बीईओ कार्यालय में पदस्थ टीकाराम पटेल को निलंबित कर दिया गया है.

Advertisement

Tanay