बलौदा के कोरेंटाइन सेंटर में युवती की मौत। सीजी में केस बढ़कर हुए 185। पूरा पढ़े:-

Spread the love
  • प्रदेश में अब संक्रमण के कुल मामले हुए 252, नए केस बिलासपुर, कोरिया, सरगुजा, बेमेतरा और गरियाबंद से आए सामने
  • छत्तीसगढ़ के पावर प्लांट्स जिन्हें बिजली बेच रहे, वहां से पैसा नहीं मिल रहा, कोयला खरीदने के लिए नकदी का संकट खड़ा हुआ
  • कोराेना संक्रमण के चलते हुए लॉकडाउन से बिजली की मांग में गिरावट, कई प्लांट्स 23 फीसदी या उससे कम बना रहे हैं बिजली

रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के रविवार को 36 नए मामले सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 19 केस बिलासपुर से हैं। जबकि बलरामपुर से 5, बलौदाबाजार से 4, सरगुजा व कोरिया से 2-2 और मुंगेली, गरियाबंद, बेमेतरा व रायगढ़ से 1-1 नए संक्रमित मिले हैं। इसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है। वहीं बिलासपुर में भर्ती जांजगीर के दो और अंबिकापुर में भर्ती कोरिया के एक मरीजों को और छुट्‌टी मिल गई है। इसके बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 185 हो गई है। कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा प्रदेश में 252 पर पहुंच गया है। वहीं बालोद के क्वारैंटाइन सेंटर में अचानक तबीयत खराब होने से एक युवती की मौत हो गई। उसकी रिपोर्ट आना बाकी है।

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay


Advertisement

Tanay