पूर्व CM रमन सिंह ने किया चुनाव आयोग से आग्रह, मतदान आगे बढ़ाने की कृपा करें

Spread the love

CHHATTISGARH ELECTION: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तारीखों में भी बदलाव हो सकता है। राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कई नेताओं ने तीज त्योहारों को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन आयोग से मतदान की तारीखों को परिवर्तन करने की गुजारिश की है। बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने भी चुनाव आयोग से 17 नवंबर के निकट छठ पूजा पड़ने की वजह से दूसरे चरण के मतदान प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की मांग की है।

Advertisement

Tanay

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व सीएम रमन सिंह ने आज सुबह ट्वीट किया कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण (17 नवंबर) के निकट छठ पूजा का पर्व आने से बड़ी संख्या में मतदाता इस निर्वाचन प्रक्रिया का हिस्सा नहीं बन पायेंगे। मैं केंद्रीय निर्वाचन आयोग से आग्रह करता हूँ कि दूसरे चरण के मतदान को आगे बढ़ाने की कृपा करें, जिससे अधिक से अधिक संख्या में मतदाता इस चुनाव से जुड़कर अपने मताधिकार का उपयोग कर पाएँ।

Advertisement

Tanay


ज्ञात हो कि आगामी निर्वाचन आयोग ने आगामी 7 और 17 नवंबर को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की घोषणा की है। प्रथम चरण में 7 नवंबर को 20 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा, वहीं 17 नवंबर कोबची हुई 70 सीटों पर वोटिंग होगी। छत्तीसगढ़ में रहने वाले उत्तरभारत के लोगों को 17 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर आपत्ति है,क्योंकि इस दौरान छठ पूजा का पर्व भी मनाया जायेगा।

बताया जा रहा है कि दीपावली पर्व के 6वें दिन से पूर्वांचलवासियों का महापर्व छठ पूजा का शुभारंभ हो जाता है। यानि ठीक मतदान के दिन यानी 17 नवंबर से इस वर्ष छठ पूजा शुरु होगी। अगर मतदान की तारीख में परिवर्तन नहीं होता है, तो बड़ी तादाद में पूर्वाचल के लोग मतदान जैसे महापर्व से वंचित हो जायेंगे, इसलिए चुनाव आयोग से आग्रह किया गया है कि जिस प्रकार से राजस्थान में, त्योहारों को देखते हुए चुनाव तारीख में परिवर्तिन किया गया है, उसी तरह पर छत्तीगढ़ में भी दूसरे चरण के मतदान की तारीख में बदलाव किया जाये। ज्ञात हो कि इससे पूर्व सीएम भूपेश बघेल और उपमुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी त्योहारों के मद्देनज़र चुनाव आयोग से तारीखों के परिवर्तन की गुहार लगा चुके हैं।

Advertisement

Tanay