Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए 53 प्रत्याशियों की दूसरी सूची बुधवार को जारी कर दी। इसमें पूर्व मंत्री समेत 10 विधायकों का टिकट काटा गया है। 22 नए चेहरों को मौका दिया गया है। 10 महिलाओं को प्रत्याशी बनाया है। नए चेहरों में निगम और मंडल के अध्यक्ष भी शामिल हैं। बता दें कि कांग्रेस ने पहली सूची में आठ विधायकों का टिकट काटा था।
राज्य ब्यूरो, रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए 53 प्रत्याशियों की दूसरी सूची बुधवार को जारी कर दी। इसमें पूर्व मंत्री समेत 10 विधायकों का टिकट काटा गया है। 22 नए चेहरों को मौका दिया गया है। 10 महिलाओं को प्रत्याशी बनाया है। नए चेहरों में निगम और मंडल के अध्यक्ष भी शामिल हैं। बता दें कि कांग्रेस ने पहली सूची में आठ विधायकों का टिकट काटा था।


सीट पर कड़ा मुकबला
प्रथम चरण की 20 सीटों में बची एकमात्र सीट जगदलपुर से पूर्व महापौर जितिन जायसवाल को टिकट दिया गया है। उनका मुकाबला पूर्व महापौर व भाजपा प्रत्याशी किरण देव से है। नए चेहरों में रायपुर के सबसे प्राचीन दूधाधारी मठ के प्रमुख महंत रामसुंदर दास को रायपुर-दक्षिण से चुनाव मैदान में उतारा गया है। उनका मुकाबला पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल से होगा। रामसुंदर दास अभी छत्तीसगढ़ राज्य गोसेवा आयोग के अध्यक्ष हैं।
छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी को बलौदाबाजार से मैदान में उतारा गया है। महिलाओं में धरसींवा से पूर्व राज्यसभा सदस्य छाया वर्मा को प्रत्याशी बनाया है। रायपुर-पश्चिम से संसदीय सचिव विकास उपाध्याय को फिर टिकट मिला है। इस तरह सात नवंबर को प्रदेश में होने जा रहे प्रथम चरण के चुनाव के लिए 20 सीटों पर कांग्रेस और भाजपा दोनों ने ही अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं।
इन मंत्री व विधायकों का कटा टिकट
प्रतापपुर से विधायक व पूर्व मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम का टिकट काट दिया गया है। उन्हें इसके पहले मंत्रिमंडल से बाहर किया गया था। बाद में आदिवासी समाज में नाराजगी को देखते हुए योजना आयोग का अध्यक्ष बना दिया गया है। बिलाईगढ़ के विधायक व संसदीय सचिव चंद्रदेव राय का भी टिकट काटा गया है। सूत्रों की मानें तो ईडी की जांच के घेरे में रहने के कारण उनका टिकट खतरे में था।
टिकट कटने वालों में इनके अलावा मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल, रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह, सामरी विधायक चिंतामणि महाराज, लैलूंगा विधायक चक्रधर सिदार, पाली-तानाखार विधायक मोहित केरकेट्टा, जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन, धरसींवा विधायक अनिता शर्मा और रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा शामिल हैं। हालांकि, सत्यनारायण शर्मा ने अपनी इच्छा से यह सीट छोड़ी है। यहां से उनके पुत्र पंकज शर्मा को टिकट मिला है।
Advertisement