Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001

बिलासपुर. शहर के तिलक नगर इलाके में 239 मकान तोड़ दिए गए। यहीं अरपा नदी स्थित है। नदी के किनारे बनी बस्तियों को प्रशासन हटा रहा है। यहां दोनों किनारों पर करीब 1800 मीटर के इलाके में चौड़ी सड़क बनेगी। इसके लिए करीब 94 करोड़ रुपयों का टेंडर हो रहा है।घरों को आंखों के सामने उजड़ता देख लोग खुद को रोक नहीं पाए। कोई पुलिस से भिड़ गया तो कोई बस बेबस सब कुछ देखता रहा। लोगों ने इस मामले को लेकर विधायक, कलेक्टर सभी से मुलाकात और शिकायतें की थीं, मगर हुआ वही जो फाइलों में पहले ही तय हो चुका था।
लोगों को मकान खाली करने का नोटिस 30 मई को जारी किया गया। मगर यह शुक्रवार और शनिवार यानी 6 और 7 जून को लोगों को दिया गया। इस नोटिस में 6 दिन की मोहलत थी। लोगों ने इस बात का विरोध किया भाजपा पार्षद राजेश सिंह को इसी वजह से गिरफ्तार किया गया। पूर्व सीएम डॉ रमन भी बिलासपुर पहुंचे थे, पत्रकारों से उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के इस दौर में लोगों को बसाने का काम हो रहा है और यहां उजाड़ा जा रहा है। अब यहां से हटाए गए लोगों को 4 किलोमीटर दूर इमली भाटा में अटल आवास योजना के मकान दिए जाने का दावा किया जा रहा है। आने वाले दिनों में नदीके किनारे बसी अन्य बस्ती में भी ऐसी ही कार्रवाई की तैयारी है।
Advertisement