Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001


प्रमोद कुमार सोनवानी की रिपोर्ट* गौरेला पेंड्रा मरवाही। विधानसभा आम निर्वाचन स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने जिले-राज्य की सीमा से गुजरने वाली वाहनों की जांच पड़ताल एवं अवैध गतिविधियों पर निगरानी रखने सीमा क्षेत्रों के 13 स्थान चिन्हित किए गए है। इनमें से 4 स्थानों कबीर चबूतरा, खैरझीटी, चंगेरी एवं बरौर में स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) तैनात किए गए है। इसके अलावा 9 स्थानों चुक्तीपानी, करंगरा, आमगांव, धरहर, मालाडांड, जलेश्वर, धरमपानी, कारीआम एवं गुम्माटोला में चेकपोस्ट बनाए गए है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका ऋषि महोबिया ने कलेक्ट्रेट के अरपा सभाकक्ष में स्थैतिक निगरानी दल और उड़न दस्ता के प्रभारी अधिकारियों की बैठक लेकर सीमा क्षेत्रों के सभी चेकपोस्टों एवं नाकों पर सतर्कता और निगरानी बरतने के निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने एसएसटी पाइंटों पर तैनात टीम के साथ वन, आबकारी, पुलिस एवं परिवहन विभाग की टीम के कर्मचारियों को समाहित करते हुए तीन पालियों में चौबीस घंटे ड्यूटी लगाकर सीमा से गुजरने वाले सभी तरह की वाहनों की बारीकी से जांच करने के निर्देश दिए। इसी तरह 9 अन्य चेकपोस्टों पर भी कोटवार, पटवारी, रोजगार सहायक, पंचायत सचिव, पुलिस उप निरीक्षक की टीम बनाकर रोस्टर के अनुसार आठ-आठ घंटे की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। उन्होने प्रभारी अधिकारियों को अपना सूचना तंत्र मजबूत करने, जांच दलों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने, नियमित रूप से जांच प्रतिवेदन लेने और मौके पर जाकर पंजी का अवलोकन करने के निर्देश दिए। उन्होनेे रकम आदि पकड़े जाने पर जीएसटी और आयकर विभाग को तत्काल सूचित करने के भी निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल, वनमण्डलाधिकारी शशि कुमार, अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे, रिटर्निंग ऑफिसर अमित बेक, संयुक्त कलेक्टर दिलेराम डाहिरे, एसडीएम प्रिया गोयल सहित सभी प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे।
Advertisement