Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001

Chhattisgarh Bastar: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार जगदलपुर में कहा कि बस्तर के लोग बेहतर जानते हैं कि भारतीय जनता पार्टी के15 साल के कार्यकाल में कितनी नक्सल घटनाएं और हत्याएं हुई हैं। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस सरकार के 5 साल के कार्यकाल में बस्तर के 600 गांव नक्सलवाद से मुक्त हो चुके हैं। बघेल ने कहा कि बस्तर में नक्सली पीछे हट चुके हैं, केवल अबूझमाड़ और बीजापुर जैसे इलाके में रह गए हैं। नक्सल समस्या की वजह से बंद पड़े 300 स्कूलों को दोबारा चालू करवाया गया है।

सीएम भूपेश बघेल ने नक्सल प्रभावित इलाकों में चुनाव के दौरान होने वाली प्रक्रिया के संबंध में कहा कि बस्तर में विधानसभा चुनाव है, पहले पोलिंग बूथ सड़क के किनारे लाये जाते थे, अब वह वास्तविक स्थानों में पहुंच गए हैं। कांग्रेस सरकार के शासनकाल में 15 अगस्त और 26 जनवरी को नक्सलियों द्वारा कभी काला झंडा नहीं फहराया गया और पहली बार सभी पंचायतों में चुनाव आयोजित हुए।
Advertisement