छत्तीसगढ़ चुनाव: प्रदेश में अब तक 14 करोड़ की नगदी और आभूषण जब्त, 61 लाख की शराब भी बरामद

Spread the love

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए राज्य में आचार संहिता लागू हो गई है। राज्य में दो चरणों में विधानसभा के चुनाव होने हैं। पहले फेज में 20 और दूसरे फेज में 70 सीटों पर वोटिंग होगी। चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ प्रशासन सख्ती के साथ कार्रवाई कर रहा है।

Advertisement

Tanay

रायपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू है। इस दौरान तय राशि से ज्यादा का परिवहन अवैध है और सामग्री का बेवजह परिवहन किसी श्रेणी में आता है, लिहाजा प्रशासनिक तौर पर की गई कार्रवाई में अब तक 14 करोड़ से ज्यादा की नगदी और सामग्री जब्त की गई है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू होने से 21 अक्टूबर तक की स्थिति में 14 करोड़ 33 लाख 25 हजार रुपये की अवैध धन राशि तथा वस्तुएं जब्त की गई हैं, जिसमें चार करोड़ 56 लाख 78 हजार रुपये की नगद राशि शामिल है।

Advertisement

Tanay


बताया गया है कि प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा निगरानी के दौरान 21 अक्टूबर तक 20 हजार 261 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है। जब्त की गई शराब की कीमत 61 लाख 37 हजार 984 रुपये है। साथ ही, 2638 किलोग्राम अन्य नशीली वस्तुएं, जिसकी कीमत लगभग दो करोड़ सात लाख 83 हजार 537 रुपये है भी जब्त किया गया है।

सघन जांच अभियान के दौरान 2 करोड़ 29 लाख 26 हजार रुपये कीमत के 132 किलोग्राम से अधिक कीमती आभूषण तथा रत्‍न भी जब्त किया गया है। इसके अअलावा अन्य सामग्रियां जिनकी कीमत 4 करोड़ 77 लाख 98 हजार 361 रुपये है, भी जब्त की गई हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के परिपालन में 12495 लाइसेंसी हथियारों में 10524 हथियार जमा किए गए हैं, 3 जब्त किए गए हैं और 12 के लाइसेंस रद्द किए गए हैं।

आर्म्स एक्ट के अंतर्गत 1354 मामले बनाए गए हैं और इसके अंतर्गत 1411 हथियार जब्त किए गए हैं। 54 लोगों को जिलाबदर किया गया है। एमवी एक्ट के अंतर्गत तीन लाख 89 हजार 94 प्रकरणों में 19 करोड़ 35 लाख 72 हजार 457 रुपये की कार्रवाई की गई है। प्रतिबंधात्मक कार्यवाही अंतर्गत 1 लाख 43 हजार 736 मामलों में एक लाख 91 हजार 57 व्यक्तियों पर कार्यवाही की गई है और एक लाख 10 हजार 735 बाउंड ओवर किए गए हैं।

Advertisement

Tanay