Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001
सीएम ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी की ओर से फिर घोषणा की जा रही है कि हमारी सरकार बनती है तो हम किसानों का ऋण माफी करेंगे जिस तरह से हम पिछली बार किया था।
भूपेश बघेल ने आज छत्तीसगढ़ के सक्ति जिले में किसानों को लेकर बड़ा एलान किया है। उन्होंने कहा कि यदि इस बार भी कांग्रेस की सरकार बनी तो पिछली बार की तरह ही हम इस बार भी फिर किसानों का कर्जा माफ करेंगे। मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि किसानों को शक्ति देने की बात कांग्रेस हमेशा से करती रही है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, सोनिया कहती रही हैं। पिछली बार राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने गरीबों को आवास देने की घोषणा की थी। जाति जनगणना की बात कही थी 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी की बात कही थी।
सीएम ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी की ओर से फिर घोषणा की जा रही है कि हमारी सरकार बनती है तो हम किसानों का ऋण माफी करेंगे जिस तरह से हम पिछली बार किया था। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति पूरी दुनिया में लोकप्रिय हो रही है। छत्तीसगढ़ की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है।
Advertisement