Raipur Crime: राजधानी रायपुर में फिर चाकूबाजी, घर में घुसकर बदमाशों ने चार लोगों पर किया जानलेवा हमला

Spread the love

रायपुर। Raipur Chakubaji छत्तीसगढ़ पुलिस जहां एक ओर विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए तमाम घटनाओं को अंकुश लगाने का प्रयास कर रही है। वहीं दूसरी ओर बदमाश लगातार पुलिस को चुनौती देते नजर आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला राजधानी रायपुर से सामने आया है। जहां घर में घुसकर बदमाशों ने चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया है।

Advertisement

Tanay

Raipur Chakubaji इस घटना में दो पुरुष और 2 महिला घायल हो गए है। तीन लोगों को गंभीर हालत में एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, मामला आज़ाद चौक थाना के ब्राह्मण पारा का है।

Advertisement

Tanay


आज़ाद चौक थाना प्रभारी ने बताया कि आपसी साजिश के चलते दोनों पक्षों में हमेशा विवाद होता रहता था जिसकी वजह से आज ये विवाद बढ गया और कुछ आरोपियों ने घर में घुसकर 2 युवकों को चाकू गोद दिया। मामलें में अभी तक पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है और इस मामलें में पुलिस 2 आरोपियों की तलाश कर रही है। घायलों को पुलिस ने एम्स अस्पताल में भर्ती कराया है। ये वारदात शाम 8 बजे से 9 के बीच की है।

Advertisement

Tanay