Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001
Chhattisgarh Chunav: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए राहुल गांधी आ रहे हैं। राहुल गांधी दो दिनों में चार रैलियों को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी उन सीटों के लिए प्रचार करेंगे जहां पहले फेज में चुनाव होना है। पहले फेज में छत्तीसगढ़ की 20 सीटों के लिए चुनाव होने हैं। दूसरे फेज में 70 सीटों के लिए वोटिंग होगी।
जछत्तीसगढ़चुनावमध्यप्रदेशराजस्थानलोकसभा चुनावविधानसभा चुनाव 2023विडियोशेड्यूलविडियोएग्जिट पोलपरिणामउम्मीदवारHindi NewsElectionsAssembly ElectionsChhattisgarhNewsChhattisgarh Chunav Rahul Gandhi Will Address Four Election Rallies In Chhattisgarh In The Next Two Daysछत्तीसगढ़ चुनाव 2023: दो दिनों में चार रैलियां करेंगे राहुल गांधी, दिग्गज नेताओं के लिए करेंगे प्रचारChhattisgarh Chunav: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए राहुल गांधी आ रहे हैं। राहुल गांधी दो दिनों में चार रैलियों को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी उन सीटों के लिए प्रचार करेंगे जहां पहले फेज में चुनाव होना है। पहले फेज में छत्तीसगढ़ की 20 सीटों के लिए चुनाव होने हैं। दूसरे फेज में 70 सीटों के लिए वोटिंग होगी।Edited By पवन तिवारी | भाषा | Updated: 28 Oct 2023, 6:00 am हाइलाइट्सदो दिन के छत्तीसगढ़ दौरे पर राहुल गांधीचार रैलियों को करेंगे संबोधितराजनांदगांव में भी करेंगे जनसभाराहुल गांधी कोंडागांव में भी करेंगे रैलीसारी खबरें हाइलाइट्स में पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करेंछत्तीसगढ़ दौरे पर राहुल गांधीराहुल गांधीAmazon Extra Happiness Days- Amazon बेस्ट डील से बनायें अपने रूम को खूबसूरतरायपुर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी छत्तीसगढ़ में अगले दो दिन में चार चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। पार्टी के एक पदाधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पार्टी के संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने बताया कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 28 अक्टूबर को 11:45 बजे रायपुर पहुंचेंगे। इसके बाद वह भानुप्रतापपुर निर्वाचन क्षेत्र के लिए रवाना होंगे जहां वह दोपहर एक बजे पहली रैली को संबोधित करेंगे। शुक्ला ने बताया कि इसके बाद गांधी दोपहर 2.40 बजे बस्तर क्षेत्र के ही कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत फरसगांव में एक अन्य रैली को संबोधित करेंगे।
उन्होंने बताया कि अगले दिन 29 अक्टूबर को गांधी की रैली राजनांदगांव और कवर्धा निर्वाचन क्षेत्रों में दोपहर एक बजे और दोपहर 2.50 बजे सभा होगी। यह सभी चार विधानसभा क्षेत्र उन 20 सीट के अंतर्गत आते हैं जहां सात नवंबर को पहले चरण में मतदान होगा। शेष 70 निर्वाचन क्षेत्रों में 17 नवंबर को दूसरे चरण में मतदान होगा। वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी।
किन नेताओं के समर्थन में करेंगे रैली
वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने भानुप्रतापपुर, कोंडागांव और कवर्धा में जीत हासिल की थी तथा राजनांदगांव में हार गई थी। पार्टी ने इस चुनाव में भानुप्रतापपुर से सावित्री मंडावी को, कोंडागांव से मंत्री मोहन मरकाम, कवर्धा से मंत्री मोहम्मद अकबर और राजनांदगांव से गिरीश देवांगन को अपना उम्मीदवार बनाया है।
Advertisement