Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001
मोवा स्थित स्वरूपचंद ज्वेलर्स के संचालक सिद्धार्थ बेगानी ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। सिद्धार्थ ने पुलिस को बताया है कि घटना दिनांक को कोई अज्ञात चोर उसकी दुकान के शटर का सेंटर लॉक तथा ग्रिल शटर में लगे ताले को तोड़कर शोरूम में प्रवेश कर गया । पढ़िए पूरी खबर…
रायपुर। पंडरी थाना क्षेत्र (Pandari police station) में चोर ने एक ज्वेलरी शोरूम (jewelery showroom) में धावा बोलते हुए छह लाख रुपए के रानी हार पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस (police )को घटनास्थल के पास से सीसीटीवी फूटेज (CCTV footage) मिला है। इस आधार पर पुलिस को चोरी में किसी लोकल गिरोह के बदमाश का हाथ होने की आशंका है। फूटेज धुंधला होने की वजह से पुलिस को चोर के संबंध में अब तक कोई विशेष सुराग नहीं मिल पाया है। घटना मंगलवार बुधवार दरमियानी रात ढाई बजे के आसपास की है।
पुलिस के मुताबिक, मोवा स्थित स्वरूपचंद ज्वेलर्स के संचालक सिद्धार्थ बेगानी ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। सिद्धार्थ ने पुलिस को बताया है कि घटना दिनांक को कोई अज्ञात चोर उसकी दुकान के शटर का सेंटर लॉक तथा ग्रिल शटर में लगे ताले को तोड़कर शोरूम में प्रवेश कर गया । शोरूम में प्रवेश करने के बाद चोर ने काउंटर के डिस्प्ले का कांच तोड़कर उसमें रखे 10 तोले से ज्यादा वजन के तीन रानी हार पर हाथ साफ कर दिया ।
रेकी करने के बाद चोरी की आशंका
घटनास्थल का मुआयना करने के बाद पुलिस ने आशंका जाहिर की है कि चोर ने शोरूम की रेकी करने के बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोर ने दुकान में रानी हार को छोड़ किसी अन्य जेवर को छुआ तक नहीं है। दुकान में अन्य जेवर सुरक्षित पाए गए। इसके साथ ही कैश काउंटर भी सुरक्षित मिला। शोरूम संचालक के मुताबिक मंगलवार को दशहरा होने की वजह से वह दोपहर में ही दुकान बंद कर घर चला गया था। गौरतलब है कि घटना दिनांक को सभी थाना क्षेत्रों में दशहरा पर्व को लेकर कानून व्यवस्था संभालने की ड्यूटी लगी थी। इस बात का फायदा उठाते हुए चोर ने देर रात चोरी की घटना को अंजाम दिया।
Advertisement