CG Election 2023: सिलेंडर पर 500 रुपये सब्सिडी, 200 यूनिट फ्री बिजली….कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में लगाई वादों की झड़ी

Spread the love

CG Election 2023: प्रियंका गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें बुखार है लेकिन जनता की खुशी देखकर उन्हें खुशी हो रही है। उन्होंने कहा कि वह पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश गई थीं, लेकिन वहां की जनता खुश नहीं थी। उन्होंने कहा कि खैरागढ़ राजपरिवार और गांधी-नेहरू परिवार के बीच हमेशा से अच्छे रिश्ते रहे हैं। मुख्यमंत्री बघेल ने कांग्रेस की तरफ से उस रिश्ते को निभाते हुए खैरागढ़ को जिला बनाने की मांग पूरी की

Advertisement

Tanay

Chhattisgarh News: जैसे-जैसे छत्तीसगढ़ में चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे पार्टियां जनता को लुभाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बाद अब उनकी बहन और प्रियंका गांधी ने जनता से वादों की बौछार कर दी है. उन्होंने कहा कि अगर राज्य में कांग्रेस सरकार रही तो महतारी न्याय योजना लागू की जाएगी जिसके तहत प्रति गैस सिलेंडर की रिफिल करने पर पांच सौ रुपये की सब्सिडी दी जाए. वहीं राज्य में दो सौ यूनिट तक बिजली भी मुफ्त दी जाएगी. खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के जालबांधा गांव में एक चुनावी रैली में प्रियंका ने महिलाओं, आम जनता और किसानों के लिए आठ घोषणाएं कीं.

Advertisement

Tanay


Advertisement

Tanay