CG Election 2023: कोरबा में चुनाव के दौरान 9 हजार साड़ियों से भरा ट्रक जब्त, मतदाताओं को लुभाने की कोशिश

Spread the love

कोरबा जिले की उरगा पुलिस ने बीती रात जांच के दौरान एक ट्रक को रोक का और जब पीछे जाकर देखा तो पाया की ट्रक पूरी साड़ी से भरी हुआ है।

Advertisement

Tanay

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस का एक्शन जारी है। इसी बीच कोरबा में पुलिस ने साड़ियों से भरा एक ट्रक जब्त किया है। इस ट्रक में लगभग 23 लाख रुपये का सामान बताया जा रहा है। जब्त ट्रक के बारे में पुलिस जानकारी जुटाई जा रही है। आखिर यह साड़ी किसने मंगवाई थी और इसका मालिक कौन है।

Advertisement

Tanay


कोरबा जिले की उरगा पुलिस ने बीती रात जांच के दौरान एक ट्रक को रोक का और जब पीछे जाकर देखा तो पाया की ट्रक पूरी साड़ी से भरी हुआ है। ट्रक क्रमांक सीजी 04 एम 1895 को रोक कर जब उसकी जांच की गई तो ट्रक में 9000 साड़ी भरी मिली।

ट्रक चालक द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दे पाने और आवश्यक कागजात न दिखा पाने की वजह से साड़ियों को जब्त कर लिया गया हैं। पुलिस को संदेह है कि यह साड़ियां चुनाव में मतदाताओं को प्रलोभित करने के लिए बांटे जाने के उद्देश्य से मंगाई गई थी। बहरहाल, पुलिस ने धारा 102 के तहत गाड़ी और साड़ी दोनों को जब्त कर लिया है।

Advertisement

Tanay