Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001
CHHATTISGARH CONGRESS: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस अपनी सरकार बचाने के लिए चुनाव लड़ रही है,तो वहीं भाजपा सरकार बनाने के लिए मैदान में हैं। भाजपा ने अपना घोषणा पत्र जारी नहीं किया है,लेकिन कांग्रेस एक बाद लगातार बड़ी घोषणाएं कर रही है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस का कहना है कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद देश में सबसे सस्ता गैस सिलेंडर छत्तीसगढ़ में मिलेगा।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी में संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि साढ़े 9 साल पहले कांग्रेस की यूपीए सरकार के समय जिस दर में घरेलू सिलेंडर का दाम छोड़ा था, छत्तीसगढ़ में 10 सालों बाद भी छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद फिर उसी रेट में गैस सिलेंडर मिलेगा। कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि मोदी सरकार की मुनाफाखोरी वाली नीति के कारण आज सिलेंडर की कीमत 974 रू. है, 500 रू. की कांग्रेस द्वारा दी जाने वाली 500 सब्सिडी के बाद छत्तीसगढ़ में सिलेंडर 400 के आस पास में मिलेगा।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि चोरी की सरकार में उपमुख्यमंत्री बने देवेंद्र फडनवीस को कांग्रेस की छत्तीसगढ़ सरकार से सीखना चाहिये कि जनता से किया गया वायदा कैसे निभाया जाता है। कांग्रेस ने 2018 में जनता से जो वायदा किया था मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उसमें 95 प्रतिशत से अधिक वायदों को पूरा किया। यही कारण है प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनने वाली है। कांग्रेस ने जो कहा था भूपेश सरकार ने वह सब किया। जनता को इसीलिये कांग्रेस के वायदों पर भरोसा भी हो रहा है। इस चुनाव में भी कांग्रेस जो घोषणा कर रही जनता उसको पूरा होने की गारंटी मान रही है।
कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर छत्तीसगढ़ देश का अकेला ऐसा राज्य होगा,जहां केजी से पीजी तक की शिक्षा निःशुल्क होगी। छत्तीसगढ़ मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, टेक्निकल डिग्रियां, बीएससी, एमएससी एवं बीएलएमए, बीकॉम, एमकॉम सभी तरह की शिक्षा मुफ्त में होगी।
शुक्ला ने आगे कहा कि 2023 में फिर कांग्रेस की सरकार बनने पर प्रदेश के हर वर्ग की जनता के कर्जमाफी, 2018 की तर्ज़ पर किसानों की होगी कर्जमाफ़ी, 20 क्विंटल प्रति एकड़ की दर से होगी धान खरीदी, “छत्तीसगढ़ आवास न्याय योजना” के माध्यम से गरीबों के लिए 17 लाख आवास, जातिगत जनगणना करवाई जाएंगी और वंचित वर्ग के लोगों को उनका हक़ दिया जायेगा।
Advertisement