रमन सिंह ने बताया BJP छत्तीसगढ़ में कितनी सीटें जीत रही है, लेकिन CM के सवाल पर बोले…

Spread the love

भाजपा के मुख्यमंत्री को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनेगी, भाजपा का मुख्यमंत्री बनेगा. मुख्यमंत्री कौन होगा विधायक दल की बैठक में प्रस्ताव होगा और विधायक दल की बैठक में पहले दिन ही यह तय हो जाएगा.

Advertisement

Tanay

Rajnandgaon News: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह (Dr. Raman Singh) सोमवार को अपने एक दिवसीय प्रवास पर राजनांदगांव (Rajnandgaon) जिले के दौरे पर थे. यहां उन्होंने शहर में आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत की. पूर्व मुख्यमंत्री ने राजनांदगांव से भारी मतों से जीत का दावा किया और कहा कि प्रदेश में भी स्पष्ट बहुमत के साथ भाजपा (BJP) की सरकार बनेगी. छत्तीसगढ़ में विधानसभा (Chhattisgarh Assembly Election) के चुनाव पूरे हो चुके हैं. अब 3 दिसंबर को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे.

Advertisement

Tanay


रमन सिंह ने सनसिटी स्थित अपने निवास पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि मतदान हो गया है और पूरे प्रदेश में उत्सुकता बढ़ी हुई है. 3 दिसंबर को मतगणना भी हो जाएगी. मगर जैसे समाचार मिल रहे हैं और अलग-अलग विधानसभाओं से जो बातचीत हो रही उससे बहुत ही उत्साह जनक नतीजे सामने आ रहे हैं. आज की तारीख में मैं यह कह सकता हूं कि 90 सीटों में भारतीय जनता पार्टी स्पष्ट बहुमत के साथ छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने जा रही है. अब किसी के मन में कोई शंका नहीं रही है. बीजेपी करीब-करीब 50 से 55 सीट जीतेगी यह सुनिश्चित हो चुका है.

Advertisement

Tanay