Bijapur News: नदी से मछली पकड़ कर लौट रहा था युवक, रास्ते में ऐसा हादसा हुआ कि CRPF की लेनी पड़ी मदद…

Spread the love

Bijapur News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में प्रेशर बम की चपेट में आने के बाद एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, ग्रामीण सुबह नदी से मछली पकड़कर आ रहा था जिसके बाद वो प्रेशर बम की चपेट में आ गया। बीजापुर छत्तीसगढ़ का नक्सल प्रभावित जिला है।

Advertisement

Tanay

उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की कोबरा बटालियन के दल ने घायल ग्रामीण को कोबरा फील्ड अस्पताल पहुंचाया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पामेड़ गांव में स्थित कोबरा बटालियन के शिविर अस्पताल में प्राथमिक चिकित्सा के बाद घायल ग्रामीण को एम्बुलेंस की मदद से बेहतर उपचार के लिए तेलंगाना के जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

Advertisement

Tanay


मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट के कुछ देर बाद चन्द्रैया घिसटते हुए नदी किनारे तक पहुंचा और ग्रामीणों को मदद के लिए पुकारा। उन्होंने कहा कि खेत में काम कर रहे ग्रामीणों ने उसे गांव तक पहुंचाया। ग्रामीणों ने ही घटना की जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी।

Advertisement

Tanay