Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001
Bijapur News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में प्रेशर बम की चपेट में आने के बाद एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, ग्रामीण सुबह नदी से मछली पकड़कर आ रहा था जिसके बाद वो प्रेशर बम की चपेट में आ गया। बीजापुर छत्तीसगढ़ का नक्सल प्रभावित जिला है।
उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की कोबरा बटालियन के दल ने घायल ग्रामीण को कोबरा फील्ड अस्पताल पहुंचाया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पामेड़ गांव में स्थित कोबरा बटालियन के शिविर अस्पताल में प्राथमिक चिकित्सा के बाद घायल ग्रामीण को एम्बुलेंस की मदद से बेहतर उपचार के लिए तेलंगाना के जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट के कुछ देर बाद चन्द्रैया घिसटते हुए नदी किनारे तक पहुंचा और ग्रामीणों को मदद के लिए पुकारा। उन्होंने कहा कि खेत में काम कर रहे ग्रामीणों ने उसे गांव तक पहुंचाया। ग्रामीणों ने ही घटना की जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी।
Advertisement