Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001
Dantewada News: दंतेवाड़ा में IED ब्लास्ट के एक दिन बाद सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सुकमा दंतेवाड़ा के शरहदी क्षेत्र में सर्चिंग अभियान में निकले सुरक्षा बल ने माओवादियों द्वारा डंप सामाग्री को बरामद किया है. इस दौरान माओवादियों ने हमला कर दिया, जिसके जवाब में जवानों ने कार्रवाई की और भी वे भाग गए.
सुरक्षा बल पर हमला
सुकमा दंतेवाड़ा के शरहदी क्षेत्र के ग्राम बड़ेपल्ली और परलगट्टा के जंगल से सुरक्षा बलों ने माओवादियों द्वारा डंप सामग्री को बारामद किया है.मुखबिरी की सूचना पर अरनपुर से 21/11/2023 को डीआरजी और बस्तर फाइटर , सीआरपीएफ दंतेवाड़ा में सुरक्षा बल को ग्राम बड़े पल्ली , बेनपल्ली , परलगट्टा गोंदपल्ली की ओर रवाना किया गया था. सर्चिंग से वापसी के दौरान बड़ेपल्ली और परलगट्टा के पास माओवादियों ने फायरिंग कर दी.
सुरक्षा बल की जवाबी कार्रवाई
जवाब में जवानों ने भी कार्रवाई की. फायरिंग में सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख माओवादी भाग खड़े हुए. सुरक्षा बल के द्वारा घटना स्थल का सघन सर्च करने पर घटना स्थल से तमंचा (12बोर) 01 नग, 12 बोर राउंड 08 नग, ढपली 01 नग, जूता 01 नग, गुलेल 03 नग, नक्सली वर्दी 02 जोड़ी, पिट्टू 02 नग, बैटरी चार्ज 01 नग, बैटरी 01 नग, रेडियो 01 नग, टॉर्च 01 नग एवं नक्सली साहित्य एवं अन्य नक्सली दैनिक उपयोगी सामाग्री तथा दवाईयां बरामद किया गया. इसी सर्चिंग में निकले जवानों की एक टीम कल वापसी के दौरान आईईडी की चपेट में आकर दो जवान घायल हो गए थे.
Advertisement