जांजगीर चांपा उद्योग विभाग के सहायक प्रबंधक पन्ना निलंबित।। पूरा पढ़ें:-

Spread the love

रायपुर, संचालक उद्योग श्री अनिल टूटेजा ने जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र जांजगीर-चांपा जिले के सहायक प्रबंधक श्री संदीप पन्ना को सिविल सेवा आचरण नियम के उल्लंघन के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। श्री पन्ना का निलंबन अवधि में मुख्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा रहेगा और निर्वाह भत्ता देय होगा।

Advertisement

Tanay

संदीप पन्ना के खिलाफ यह कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारी को आपत्ति जनक मैसेज कर मानसिक रुप से प्रताड़ित करने की शिकायत पर किया गया है. अधिकारी द्वारा इसकी शिकायत उद्योग संचालक के पास की थी. वहीं इस संबंध में डीआईसी के जीएम ने भी उद्योग संचालक को पत्र लिखा था. जिससे उन पर लगाए गए आरोपों की पुष्टि होती है.

Advertisement

Tanay


Advertisement

Tanay