जियो सिम यूज़ करने वालों को मिल रहा है बड़ा तोहफा!!!

Spread the love

मुंबई। जियो ने अपने ग्राहकों को तोहफा देने के लिए एक और बड़ी सर्विस का ऐलान किया है जियो ने डिज़्नी+ हॉटस्टार के साथ पार्टनरशिप की है, जिससे प्रीपेड ग्राहकों को 1 साल के लिए इसका सब्सक्रिप्शन बिना किसी एक्सट्रा चार्ज के दिया जाएगा बताया गया कि ग्राहक 1 साल के लिए डिज़्नी+ हॉट्स्टार VIP का सब्सक्रिप्शन का फायदा पाने के लिए मंथली या अनुअली पैक के साथ डेटा ऐड ऑन वाउचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Advertisement

Tanay

इसमें ग्राहक लेटेस्ट ब्लॉकबस्टर बॉलिवुड मूवीज़ (बाघी, अग्रेज़ी मीडियम) ग्लोबल मूवीज़ और हिंदी, तमिल और तेलुगु में डब हुए शोज़ मिल जाएंगे इसमें सूपरहीरो लेटेस्ट ऐनिमेशन फिल्म्स (द लायन किंग, फ्रोज़ेन 2), किड्स फेवरेट कैरेक्टर( मिक्की माउस, डोरेमॉन) साथ ही इसमें एक्सक्लूसिव हॉट्स्टार स्पेशल्स अनलिमिटेड लाइव स्पोर्ट्स और भी बहुत कुछ मिलेगा इस प्लान में ग्राहकों को 90GB डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और जियो ऐप्स का ऐक्सेस मिलता है इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की होती है इस प्लान को रिचार्ज करने वाले ग्राहकों को 1 साल के लिए 399 रुपये की कीमत वाला डिज़्नी+ Hotstar VIP का सबस्क्रिप्शन दिया जाएगा।इस अनुअल प्लान में ग्राहकों को 740GB डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और जियो ऐप्स का ऐक्सेस मिलता है इस प्लान की वैलिडिट 365 दिन है इस प्लान को चुनने वाले ग्राहकों को 1 साल के लिए 399 रुपये की कीमत वाला डिज़्नी+ Hotstar VIP का सबस्क्रिप्शन दिया जाएगा।

Advertisement

Tanay


ऊपर दिए गए प्लान के ऐडिशन में, अगर जियो ग्राहकों के पास डेटा खत्म हो जाता है तो वह डेटा ऐड-ऑन वाउचर के कॉम्बो पैक को चुन सकते हैं इसकी शुरुआती कीमत 612 रुपये (51 रुपये के 12 वाउचर) है, जिसमें ग्राहकों को 1 साल के लिए 399 रुपये की कीमत वाला डिज़्नी+ Hotstar VIP का सबस्क्रिप्शन दिया जाएगा।

Advertisement

Tanay