Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001
नई दिल्ली. शाओमी ने बुधवार को एमआई नोटबुक 14 और एमआई नोटबुक 14 होराइजन एडिशन भारत में लॉन्च किया। इसी के साथ शाओमी ने देश के लैपटॉप सेगमेंट में एंट्री की। दोनों लैपटॉप 10th जनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ आते हैं और इसमें एनवीडिया GeForce ग्राफिक्स का विकल्प भी मिलता है। नोटबुक में पतले बेजल्स हैं और इसमें यूजर की जरूरतों को पूरा करने के लिए साइलेंट और परफॉर्मेंस मोड मिलते हैं।
शाओमी ने अपने एमआई नोटबुक मॉडल पर एमआई ब्लेज़ अनलॉक फंक्शनैलिटी भी प्रदान की है, जो आपको पासवर्ड डाले बिना, अपने एमआई बैंड 3 या बैंड 4 डिवाइस को पास रखकर सिस्टम को अनलॉक करने की सुविधा देता है। इसके अलावा फास्ट फाइल शेयरिंग अनुभव प्रदान करने के लिए एमआई क्विकशेयर दिया गया है।
शाओमी ने अपने एमआई नोटबुक मॉडल पर एमआई ब्लेज़ अनलॉक फंक्शनैलिटी भी प्रदान की है, जो आपको पासवर्ड डाले बिना, अपने एमआई बैंड 3 या बैंड 4 डिवाइस को पास रखकर सिस्टम को अनलॉक करने की सुविधा देता है। इसके अलावा फास्ट फाइल शेयरिंग अनुभव प्रदान करने के लिए एमआई क्विकशेयर दिया गया है।एमआई नोटबुक 14 सीरीज: भारत में कीमत और उपलब्धताभारत में Mi नोटबुक 14 के 256GB SSD मॉडल के कीमत 41,999 रुपए और 512GB SSD मॉडल की कीमत 44,999 रुपए है। Nvidia GeForce MX250 GPU से लैस मॉडल की कीमत 47,999 रुपए है। कंपनी ने कहा कि यह इंट्रोडक्टरी प्रोमोशनल कीमत है जो सिर्फ 16 जुलाई तक ही लागू रहेगी। इस तारीख के बाद शाओमी के सभी तीन मॉडलों के कीमत बढ़ने की संभावना है।दूसरी ओर, Mi नोटबुक 14 होराइजन एडिशन के इंटेल कोर i5 मॉडल की कीमत 54999 रुपए। जबकि इसमें इंटेल कोर i7 ऑप्शन भी है, जिसकी कीमत 59999 रुपए है।कंपनी 17 जून से अमेज़न, एमआई डॉट कॉम, एमआई होम स्टोर्स और एमआई स्टूडियो के माध्यम से देश में एमआई नोटबुक 14 और एमआई नोटबुक 14 होराइजन एडिशन की बिक्री शुरू करेगी। जल्द ही यह ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।लॉन्चिंग ऑफर के तहत Mi नोटबुक 14 और Mi नोटबुक 14 होराइजन एडिशन को अगले एक महीने में एचडीएफसी बैंक कार्ड से खरीदने वाले ग्राहकों को 2000 रुपए का इंस्टेंट कैशबैक ऑफर कर रही है साथ ही 9 महीने के लिए नो-कॉस्ट ईएमआई का विकल्प भी दे रही है।
Advertisement