CGPSC प्री के रिजल्ट जारी।। देखे कितने हुए चयनित :-

Spread the love

CGPSC प्री 2019 प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया। प्रारंभिक परीक्षा में कुल 3617 परीक्षार्थियों का चयन किया गया है। मुख्य परीक्षा के लिए सभी को आनलाइन आवेदन करना होगा।आनलाइन आवेदन को लेकर कोरोना संकट के मद्देनजर अभी विस्तृत जानकारी नहीं आयी है। 9 फरवरी को राज्य सेवा परीक्षा -2019 के लिए प्रदेश के अलग-अलग केंद्रों में परीक्षा हुई थी। 18 अलग-अलग पदनाम के लिए कुल 242 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाना है। पीएससी 2019 की प्रारंभिक परीक्षा में एक लाख 9 हजार 360 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से सिर्फ 3617 का ही चयन मुख्य परीक्षा के लिए हो सका है। हालांकि तय पद से 15 गुणा ज्यादा उम्मीदवारों के चयन का नियम है, लेकिन उस अहर्ता में परीक्षार्थी नहीं मिले। लिहाजा 3630 की जगह सिर्फ 3617 परीक्षार्थियों का ही चयन किया गया है। 

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay


Advertisement

Tanay