Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001


अभिनेता अभिषेक बच्चन की वेब सीरीज ‘ब्रीद: इन द शैडोज’ से डिजिटल डेब्यू करने की तैयारी में हैं। यह वेब सीरीज 10 जुलाई, 2020 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज के लिए तैयार है। इस सीरीज में अभिषेक बच्चन के अलावा अमित साध, नित्या मेनन और सैयामी खेर अहम भूमिका में हैं। निर्माताओं ने इस वेब सीरीज का फर्स्ट लुक शुक्रवार को जारी कर दिया है।
इस सीरीज का फर्स्ट लुक पोस्टर काफी रहस्यमयी प्रतीत हो रहा है। इसके फर्स्ट लुक में एक मास्क नजर आ रहा है,जो कई टुकड़ों में बंटा हुआ है और उसके बीच में एक लड़की भी दिखाई दे रही है। यह वेब सीरीज साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर पर आधारित है। यह वेब सीरीज अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित और मयंक शर्मा द्वारा निर्देशित है।

अभिनेता अभिषेक बच्चन ने इस वेब सीरीज का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा-‘वो परछाइयों में रहती है, उसे ढूंढने का इंतजार है। ये रहा ‘ब्रीद: इन द शैडोज’ का पहला लुक। यह वेब सीरीज 10 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।’
Advertisement