गोल्ड लोन लेना हो गया है सस्ता! ब्याज दरों में 40 आधार अंकों की कटौती.

Spread the love

नई दिल्ली. कोरोना संकट को देखते हुए अब बैंकों ने गोल्ड लोन पर ब्याज दरों में 40 आधार अंकों तक की कमी की है। इससे अब गोल्ड लोन लेना पहले से ज्यादा सस्ता हो जाएगा। बैंक और नॉन‑बैंकिंग फाइनेंशियल इंस्टिट्यूशन (NBFC) सोने के प्रचलित मूल्य का 75 प्रतिशत तक ऋण प्रदान करते हैं। फिलहाल देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) पर्सनल गोल्ड लोन 7.75 फीसदी सालाना ब्याज पर दे रहा है।

Advertisement

Tanay
  • सोने के दाम का 75% दिया जाता है लोन के पैसे
  • सोने की शुद्घता के हिसाब से दी जाती है लोन

गोल्ड लोन देने वाले संस्थान में जाएं। अपना केवाईसी डॉक्यूमेंट दें और वैल्यूएशन के लिए गोल्ड की ज्वेलरी दें। वेल्यूएशन के बाद कंपनी आपको अधिकतम लोन अमाउंट और वर्तमान स्कीम के बारे में बताएगी। फिर आपकी दी हुई जूलरी के मूल्य का 75 फीसदी तक का लोन मिल सकता है। अगर आपको लोन एमाउंट कैश में चाहिए तो आप कैश में ले सकते हैं। या फिर अपने बैंक खाते में भी ले सकते हैं। पैसा कलेक्ट करने की रसीद अवश्य लें। ब्याज का नियमित रूप से पेमेंट करना चाहिए। मेच्योरिटी के समय बकाया राशि का भुगतान करें और अपनी ज्वैलरी को वापस लें।

Advertisement

Tanay


गोल्ड लोन लेने वाले व्यक्ति को उसके पास रखे सोने की शुद्धता को परखने के बाद मिलता है। आमतौर पर 18 से 24 कैरेट वाले सोने पर अच्छी खासी रकम मिलती है।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने पर्सनल गोल्ड लोन की सुविधा शुरू की है। इसके तहत ग्राहक सोना रखकर 20 लाख रुपए तक का कर्ज ले सकता है। एसबीआई के अनुसार न्यूनतम कागजी कार्रवाई और कम ब्याज दरों के साथ बैंकों द्वारा बेचे गए सोने के सिक्कों सहित सोने के गहने गिरवी रखकर बैंक से गोल्ड लोन का लाभ उठाया जा सकता है। इस पर आपको सिर्फ 7.75 फीसदी सालाना ब्याज देना होगा जो पर्सनल लोन के मुकाबले काफी कम है। एसबीआई के अलावा कई अन्य वित्तीय संस्थाओं से भी गोल्ड लोन ले सकते हैं।

Advertisement

Tanay