BIG ब्रेकिंग :- फंदे में लटकी मिली लाश।। कृषि विभाग में कार्यरत था युवक जानकारी RIG24 द्वारा प्राप्त :-

Spread the love

रायगढ़ ।चक्रधर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुबह-सुबह एक दुखद घटना सामने आई है जहां एमपी सागर पुर का रहने वाला एक 30 वर्षीय युवक सागर परमार का फांसी में लटकी हुई लाश मिली है।
मिली जानकारी अनुसार युवक पंचवटी कॉलोनी में भगत राम पटेल के मकान नंबर 18 में किराया में रहता था और कृषि विभाग में कार्यरत था।मृतक का परिवार एम पी में रहते है और वह अकेले ही रायगढ़ में निवास रत था ।

Advertisement

Tanay


चक्रधर नगर पुलिस से मिली जानकारी अनुसार युवक अभी लॉक डाउन में अपना घर नही जा पा रहा था जिस कारण यह संदेह व्यक्त किया जा रहा है कि व्यक्ति अपने घर नही जा पाने के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है ।
फिलहाल चक्रधर नगर पुलिस मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।

Advertisement

Tanay


साभार :- RIG 24

Advertisement

Tanay