Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001
बिलासपुर-भारतीय जनता पार्टी के पूर्व पार्षद महापौर किशोर राय के एमआईसी सदस्य बंशी लाल साहू ने जहर का सेवन कर आत्महत्या कर ली है।सरकंडा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बंशीलाल साहू की मौत की जानकारी सुबह मिली । उसके शव को सिम्स में पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है । जानकारी हो कि बंसी लाल साहू पुराने नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 55 से पार्षद थे. वर्तमान में चुनाव के दौरान उनको हार मिली थी।
सरकंडा थानेदार शनीप रात्रे ने बताया सिम्स में पोस्टमार्टम के लिए शव को रखा गया है.प्रारंभिक रिपोर्ट में जानकारी दी है कि बंसी की मौत अज्ञात जहर सेवन से हुआ है. डॉक्टरों ने इस बात से भी इनकार नहीं किया है की अत्यधिक शराब के सेवन से भी मौत हो जाती है बहराल पोस्टमार्टम के बाद विसरा रिपोर्ट से जो जांच मिलेगी मौत का कारण वही होगा.
Advertisement