22 जून से होने वाले हैं टीवी सीरिअल की शूटिंग शुरू!

Spread the love

खबरों के मुताबिक 22 जून से टीवी सीरियल्स की शूटिंग शुरू हो जाएगी. वही जुलाई से दर्शकों को अपने फेवरेट सीरियल्स के नए एपिसोड्स देखने को मिलेंगे. बताया जा रहा है कि 22 जून से जी टीवी के सभी सीरियल्स की शूटिंग शुरू होने जा रही है. इस कड़ी में गुड्डन तुम से ना हो पाएगा , कुम कुम भाग्य , कुंडली भाग्य , तुझसे है राबता , क़ुर्बान हुआ नजर आएँगे जैसे शोज के नए एपिसोड जुलाई में देखने को मिलेंगे.

Advertisement

Tanay

लेकिन कोरोना के बीच शूटिंग का तरीका बदलने जा रहा है. अब प्यार इजहार करने का तरीका भी बदला जाएगा, वही ज्यादा लोगों के साथ शूट करना भी मुमकिन नहीं होगा. सरकार ने कई गाइडलाइन्स बनाई है जिसके मुताबिक अब 2 गज की दूरी जरूरी होगी, हाथ मिलना मना होगा, साथ में लंच करने की भी इजाजत नहीं होगी. वही शादी के सीन भी देखने को नहीं मिलेंगे. ऐसे में अब शूटिंग का अनुभव और शोज की कहानी काफी बदली-बदली दिखाई देने वाली है.

Advertisement

Tanay


अभी तक जो सितारे आपको लॉकडाउन के बीच अपने घर से ही एंटरटेन कर रहे थे, अब वो छोटे पर्दे पर सभी का मनोरंजन करने को तैयार हैं. पिछले कई महीनों से पुराने एपिसोड्स देख बोर हो चुके दर्शकों के लिए ये खबर किसी खुशखबरी से कम नहीं है.

Advertisement

Tanay