Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001
आमतौर पर गूगल के स्मार्टफोन फ्लैगशिप कैटेगरी के होते हैं। इसलिए इनकी कीमत भी थोड़ी ज्यादा होती है। लेकिन बीते सालों में गूगल ने कम कीमत वाला पिक्सल 3a लॉन्च किया था। इस फोन ने बिक्री के मामले में वन प्लस को भी पीछे छोड़ दिया।
एपल के नाम से तो अधिकांश लोग परिचित होंगे। यह कंपनी आईफोन, आईपैड और आई मैक के लिए जानी जाती है। एपल कंपनी का हेडऑफिस यूएस के कैलिफोर्निया में स्थित है। एपल ने हाल ही अपने अन्य स्मार्टफोन के मुकाबले कम कीमत वाला आईफोन SE भी लॉन्च किया है।
सैमसंग कंपनी स्मार्टफोन के मार्केट में एक जानी पहचानी कंपनी है। यह कंपनी साउथ कोरिया की है। सैमसंग स्मार्टफोन के अलावा कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रॉडक्ट्स भी बनाती है। सैमसंग बजट रेंज से लेकर फ्लैगशिप रेंज तक के फोन बनाता है।
नोकिया ब्रांड से बनने वाले फोन को फिलहाल एचएमडी ग्लोबल बना रही है। ये दोनों ही कंपनियां फिनलैंड की हैं। नोकिया शुरुआती दौर में तो एंड्राएड की दौड़ में पीछे रह गया लेकिन कुछ समय बाद इसने शानदार वापसी की। नोकिया बेहतरीन लुक और शानदार बिल्ड क्वालिटी के स्मार्टफोन बनाती है।
मोटोरोला बहुत पुरानी कंपनी है। इसका मुख्यालय अमेरिका के शिकागो में है। यह कंपनी अधिकतर बजट रेंज के फोन बनाती है। इसके कई डिवाइस काफी पॉपुलर भी रहे हैं। हाल ही में मोटोरोला ने बजट रेंज से ऊपर फ्लैगशिप सीरीज को लॉन्च किया है।
आसुस कंपनी भी अपने स्मार्टफोन औऱ लैपटॉप के लिए जानी जाती है। यह कंपनी ताइवान की है। इधर आसुस ने कोई फोन लॉन्च नहीं किया है। यह कंपनी बजट रेंज से लेकर प्रीमियम कैटेगरी के फोन लॉन्च करती है। आसुस के मैक्स सीरीज के फोन ने बेहतरीन सफलता हासिल की है। चाइनीज कंपनियों के पॉप अप कैमरे को आसुस ने ही फ्लिप कैमरे के जरिए टक्कर दिया था।
एलजी भी स्मार्टफोन के साथ ही कई इलेक्ट्रॉनिक प्रॉडक्ट बनाती है। एलजी के G सीरीज के फोन काफी ज्यादा पसंद किए गए थे। एलजी ने डुअल स्क्रीन जैसे इनोवेशंस के साथ भारत में फ्लैगशिप ThinQ डिवाइसेज भी ल़न्च किए। इन स्मार्टफोन्स के अलावा मिडरेंड W-सीरीज के कई डिवाइस भी ऑफर किए जा रहे हैं।
Advertisement