Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001

रायपुर 20 जून 2020। छत्तीसगढ़ की बोर्ड परीक्षा परिणाम को लेकर जारी एक फर्जी आदेश ने प्रदेश में हड़कम्प मचा दिया है। फर्जी आदेश में आज यानी 20 जून को सुबह 10.30 बजे परीक्षा परिणाम जारी होने की बात कही गयी है।
इस फर्जी आदेश के आधार पर सोशल मीडिया में तेज़ी से खबरें वायरल हो रही है। लिहाजा NPG के पाठकों ने सैंकड़ों की संख्या में उस आदेश और खबरों की स्क्रीनशॉट भेजकर खबर की सच्चाई जाननी चाही।
पाठकों के अनुरोध पर जब हमने इस खबर की पड़ताल की तो बेहद ही अहम जानकारी सामने आई। माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव व्ही के गोयल के आदेश से जारी पत्र सभी प्राचार्य को संबोधित था। लेकिन जब हमारी टीम ने उस पत्र का गहराई से अवलोकन किया तो पत्र के फर्जी होने की एक के बाद एक कई परत खुलने लगी।
NPG की पड़ताल में पत्र के फर्जी होने के पूरे सबूत मिल चुके थे, लेकिन पत्र में जिस अधिकारी का दस्तखत था, उनसे बात करनी जरूरी थी, लिहाजा हमने माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव व्ही के गोयल से संपर्क किया। उन्होंने कहा कि उनकी जानकारी फर्जी आदेश आया है। उन्होंने कहा कि ये आदेश उन्होंने जारी नहीं किया है, ये उनका पुराना आदेश है, जिसे बदल दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में वो FIR दर्ज कराने जा रहे है।
इस तरह से सोशल मीडिया पर जारी हुआ कथित तौर माध्यमिक शिक्षा मंडल का आदेश फर्जी साबित हुआ है। हम लोगों से आग्रह करते है ऐसे फर्जी खबरों से दिग्भ्रमित ना हो।
Advertisement