Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001
आशीष यादव की रिपोर्ट – डौंडीलोहारा (बालोद) नगर पंचायत डौंडीलोहारा के द्वारा बिना पीडब्ल्यूडी के अनुमति लिए रोड के दोनों और 45 लाख रुपए का पेवर ब्लॉक का कार्य किया जा रहा है, जहां पर पूर्व में 7/3/2020 एवं दिनांक 15/06/2020 को नगर पंचायत सीएमओ को कार्य बंद करने हेतु निर्देशित किया गया था; किंतु नगर पंचायत सीएमओ की हठधर्मिता को देखते हुए पीडब्ल्यूडी के अनुविभारीय अधिकारी गोटी ने डाैडी लोहारा पुलिस थाने में नगर पंचायत डौंडी लोहारा के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग बालोद ने डौंडीलोहारा पुलिस थाने में कराई गई रिपोर्ट के अनुसार राजनांदगांव-अंतागढ़ मार्ग राजमार्ग क्रमांक 5 लोक निर्माण विभाग बालोद के अंतर्गत होने के कारण पेवर ब्लॉक एवं गार्ड स्टोन लगाने से अप्रिय घटना एवम् संभावित क्षति को ध्यान में रखकर अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी नहीं करते हुए उक्त कार्य को तत्काल बंद करने हेतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत डौंडी लोहारा को लेख किया गया था किंतु उनके द्वारा उस कार्य को बंद नहीं किया गया है। अतः राजनांदगांव अंतागढ राज्य मार्ग क्रमांक 5 में पेवर ब्लाक एवं गार्ड स्टोन.कार्य तत्काल बंद करने हेतु एवं ठेकेदार का समस्त सामग्री जप्त करने बाबत आवश्यक कार्य हेतु थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। वही नगर पंचायत डौंडीलोहारा के द्वारा पेवर निर्माण ठेकेदार को निमार्ण कार्य की लागत राशि का कुछ हिस्सा भुगतान किये जाने की खबर है।
नगर पंचायत क्षेत्र में नगर पंचायत के द्वारा ही कराये जा रहे पेवर निर्माण कार्य को नगरवासी फालतु और फिजुल कार्य बता रहे हैं लोगों की मानें तो शासन की पैसों की दरूउपयोग कर भष्टाचार करने के नियत से नगर पंचायत डौंडीलोहारा के द्वारा इस तरह के कार्य को अंजाम दिया रहा है जबकि नगर में अनेक जगह है जिस पर लोगों के भलाई के लिए अनेक कार्य कराये जाना बाकी है, जिस पर नगर पंचायत की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आने के कारण भविष्य में विभाग इस जगह पर अन्य निर्माण कार्य की योजना बना सकती है; लेकिन नगर पंचायत डौंडीलोहारा को इससे कोई मतलब नहीं है। इससे पहले भी लोक निर्माण विभाग ने नोटिस जारी करते हुए निर्माण कार्य को बंद करने की बात कही थी, लेकिन नगर पंचायत डौंडीलोहारा ने इस नोटिस का जवाब किस तरह से दिया की होगा ये आप लोक निर्माण विभाग के द्वारा थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट की कॉपी को देखकर समझ सकते हैं।
Advertisement