Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001
आशीष यादव की रिपोर्ट:–
हत्या में सजा काट रहे बंदी ने लगाई फांसी
आज सुबह हत्या के मामले में सजा काट रहे बंदी ने सेंट्रल जेल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से सेंट्रल जेल में हड़कंप है। इसकी सूचना पद्मनाभपुर चौकी पुलिस को दी गई। आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। बंदी द्वारा फांसी लगाए जाने के बाद जेल के भीतर सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई है।
नगर पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने बताया कि हत्या के मामले में सजायाफ्ता बंदी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या कर ली। घटना आज सुबह 8 बजे की है। मृतक बंदी का नाम दिवाकर योगी (23 वर्ष) है। वह परपोड़ी जिला बेमेतरा का निवासी था।
पद्मनाभपुर चौकी प्रभारी ने बताया कि मृतक दिवाकर योगी को हत्या के मामले में 28 जून 2019 को आजीवन कारावास की सजा हुई थी। तब से यह सेंट्रल जेल दुर्ग में सजा काट रहा था। सेंट्रल जेल, के भीतर बने अस्पताल में कार्यरत था।
आज सुबह अचानक हुई घटना से जेल प्रशासन भी सकते में हैं। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
Advertisement