सरकारी गाड़ी ने ली आम आदमी बाइक सवार की जान।। इरीगेशन डिपार्टमेंट का मामला गाड़ी न. CG02-2721 पूरा पढ़ें:-

Spread the love

बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र के मोपका में शाम 5 बजे सामने से आ रही इरिगेशन डिपार्टमेंट की गाड़ी ने बुलेट सवार युवक की सामने से ठोक दी । इसमे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गयी । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया व घायलों को इलाज के लिए सिम्स भेजा गया ।

Advertisement

Tanay

क्षेत्र के मोपका सेंदरी बाईपास के पास इरिगेशन डिपार्टमेंट की गाड़ी CG02 2721 बिलासपुर की तरफ जा रही थी सामने से झलकझार गांव कटघोरा निवासी निवासी राकेश कुमार 23 वर्ष युवक की बुलेट गाड़ी CG12 AX 4957 भिड़ंत हो गयी । इससे तुरंत बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी व जीप में सवार एक व्यक्ति भी घायल हो गया ।

Advertisement

Tanay


आसपास के लोगो ने 112 को फ़ोन किया व पुलिस मौके पर पहुंची व घायल को इलाज के लिए अस्पताल रेफर किया व मृत युवक को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मामले को विवेचना में लेकर मर्ग कायम कर लिया है

Advertisement

Tanay