सोने के दाम में हुई कटौती! खरीदारों के लिए अच्छा-खासा मोका!

Spread the love

सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में 57 रुपये के नुकसान के साथ 48,931 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

Advertisement

Tanay

नई दिल्लीः दुनियाभर के सर्राफा मार्केट में भारती गिरावट देखने को मिल रही है। सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में 57 रुपये के नुकसान के साथ 48,931 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है। सोमवार को सोना 48,988 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 477 रुपये की गिरावट के साथ 49,548 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। सोमवार को भाव 50,025 रुपये प्रति किलोग्राम था।

Advertisement

Tanay


एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय सर्राफा बाजार में कमजोरी के रुख और रुपये के मूल्य में तेजी आने के बाद दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 57 रुपये की गिरावट आई।’ विदेशी पूंजी के सतत निवेश के बीच घरेलू शेयर बाजार में तेजी के कारण मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 37 पैसे के सुधार के साथ 75.66 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत मामूली तेजी के साथ 1,755 डॉलर प्रति औंस हो गई जबकि चांदी 17.82 डॉलर प्रति औंस था।

Advertisement

Tanay