Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001
सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में 57 रुपये के नुकसान के साथ 48,931 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।
नई दिल्लीः दुनियाभर के सर्राफा मार्केट में भारती गिरावट देखने को मिल रही है। सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में 57 रुपये के नुकसान के साथ 48,931 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है। सोमवार को सोना 48,988 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 477 रुपये की गिरावट के साथ 49,548 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। सोमवार को भाव 50,025 रुपये प्रति किलोग्राम था।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय सर्राफा बाजार में कमजोरी के रुख और रुपये के मूल्य में तेजी आने के बाद दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 57 रुपये की गिरावट आई।’ विदेशी पूंजी के सतत निवेश के बीच घरेलू शेयर बाजार में तेजी के कारण मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 37 पैसे के सुधार के साथ 75.66 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत मामूली तेजी के साथ 1,755 डॉलर प्रति औंस हो गई जबकि चांदी 17.82 डॉलर प्रति औंस था।
Advertisement